“कानपुर में टीचर ने लगाई गुहार, महिला एडवोकेट और भाई पर रंगदारी और मारपीट का आरोप”

कानपुर-कोहना थाने में एक प्राइमरी स्कूल टीचर ने महिला एडवोकेट शिखा मिश्रा और उनके भाई योगेंद्र मिश्रा पर लूट और ₹5 लाख रंगदारी मांगने का गंभीर आरोप लगाया है शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है पीड़िता ने बताया उसकी शादी हरदोई के टटियन गांव में रहने वाले भारतीय सेना के एयर डिफेंस यूनिट में तैनात नायक से हुई थी, जो हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर मिशन में भी शामिल रहे टीचर ने बताया यूपी बोर्ड की परीक्षा ड्यूटी के दौरान आरोपी योगेंद्र ने उनसे अभद्र टिप्पणी की और बाद में मोबाइल नंबर मांगा विरोध करने पर उसने माफी तो मांगी लेकिन कुछ दिनों बाद होली के मौके पर पति के साथ बाजार जाते समय फिर कमेंट किया विरोध करने पर आरोपी ने टीचर और उनके पति से मारपीट की और पति का मोबाइल फोन लूट लिया मोबाइल कवर में गोपनीय सैन्य दस्तावेज, एटीएम कार्ड और आईडी कार्ड रखे थे इसके बाद आरोपी पक्ष ने हरदोई में पीड़िता और उसके पति पर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया इसी बीच शिखा मिश्रा ने पीड़िता को कानपुर बुलाकर केस खत्म करने के नाम पर ₹5 लाख की रंगदारी मांगी राशि न देने पर 15 मई को कोहना थाने में पीड़िता के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया गया आरोपियों की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर टीचर ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से न्याय की गुहार लगाई डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह की जांच में आरोप सही पाए गए डीसीपी पूर्वी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद