कानपुर-कानपुर के बिल्हौर इलाके में शादी के नाम पर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है महाराणा प्रताप नगर निवासी महेश गुप्ता ने अपने इकलौते बेटे रमन की शादी के लिए तीन बिचौलियों को 1.10 लाख रुपये दिए थे इन बिचौलियों ने 27 अगस्त को रमन की शादी आजमगढ़ के जोकहरा निवासी सलमान की बेटी सोनल से कराई थी और धूमधाम से उसे घर लाया गया था लेकिन शादी के तीसरे दिन ही सोनल मौका पाकर घर में रखे सोने-चांदी के जेवर और 1 लाख रुपये नकद समेट कर फरार हो गई परिवार के मुताबिक 30 अगस्त की रात सोनल ने दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर रमन को पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गया इस दौरान उसने रमन के साथ मार-पीट कर गंभीर चोटें भी पहुंचाईं सुबह जब परिजनों ने रमन को बेहोश देखा,तो आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां कई घंटे इलाज के बाद उसकी जान बच पाई रमन ने होश में आने के बाद बताया कि सोनल ‘योजना बनाकर घर से नकदी और जेवर लेकर फरार हो गई है परिवार की शिकायत पर पुलिस ने बिचौलियों और दुल्हन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है डीसीपी वेस्ट दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए दो विशेष टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएंगा।
नशे में पिला कर किया हमला, दुल्हन और गिरोह ने घर से उड़ाए नकदी-जेवर
