कानपुर। “बुढवा मंगल” के पावन पर्व पर अंजनी पुरम सेवा समिति, एफ ब्लॉक, पनकी द्वारा पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी 24वां विशाल भंडारा आयोजित किया गया। इस भंडारे में बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पनकी मंदिर में दर्शन के पश्चात प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा प्रातः मुख्य मंदिर के पट खुलते ही प्रारम्भ हो गया तथा देर रात तक भक्तगण कतारबद्ध खड़े होकर प्रसाद ग्रहण करते रहे। सभी कार्यकर्ता बड़ी तन्मयता, जोश और प्रभु हनुमान जी के जोरदार नारों के साथ प्रसाद वितरित कर रहे थे। इस पुनीत कार्य में एफ ब्लॉक पनकी के सभी नौजवान, महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग एवं उनके सहयोगी सक्रिय रूप से शामिल थे। समिति के मुख्य भंडारा व्यवस्थापक दुर्गेश कुमार गौड़ ने बताया कि यह भंडारा वर्ष 2002 से प्रत्येक वर्ष इस आशय से आयोजित किया जाता है कि दूर-दूर से दर्शन हेतु पनकी धाम में पधारे हनुमान भक्तों को भोजन व पानी के लिए परेशानी न हो तथा समाज में एकता और सेवा भाव को बढ़ावा मिले। समिति के प्रचार-प्रसार व्यवस्थापक श्री करुणेश श्रीवास्तव ने बताया कि पनकी निवासी इस पर्व को “पनकी महोत्सव” के रूप में मनाते हैं तथा इस आयोजन में कई दानदाताओं और सामाजिक संगठनों ने भी बढ़-चढ़ कर भागीदारी दी। भंडारे में कई गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। समिति द्वारा 30,000 से अधिक श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। भंडारे को सफल बनाने में बी.पी. श्रीवास्तव, दिनकर द्विवेदी, रवि चतुर्वेदी, रमाकान्त तिवारी, रिंकू शुक्ला, प्रशांत द्विवेदी, कपिल, अविनाश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बालक और युवा जैसे मंजुल, शोभन, शिवम, अभिषेक, वरुण, मोनू, अनुज, अर्चित, ऋषि, यश, शिवा सहित समस्त एफ ब्लॉक पनकी के निवासियों ने भी सक्रिय योगदान दिया।
कानपुर। “बुढवा मंगल” के पावन पर्व पर अंजनी पुरम सेवा समिति, एफ ब्लॉक, पनकी द्वारा पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी 24वां विशाल भंडारा आयोजित किया गया। इस भंडारे में बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पनकी मंदिर में दर्शन के पश्चात प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा प्रातः मुख्य मंदिर के पट खुलते ही प्रारम्भ हो गया तथा देर रात तक भक्तगण कतारबद्ध खड़े होकर प्रसाद ग्रहण करते रहे। सभी कार्यकर्ता बड़ी तन्मयता, जोश और प्रभु हनुमान जी के जोरदार नारों के साथ प्रसाद वितरित कर रहे थे। इस पुनीत कार्य में एफ ब्लॉक पनकी के सभी नौजवान, महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग एवं उनके सहयोगी सक्रिय रूप से शामिल थे। समिति के मुख्य भंडारा व्यवस्थापक दुर्गेश कुमार गौड़ ने बताया कि यह भंडारा वर्ष 2002 से प्रत्येक वर्ष इस आशय से आयोजित किया जाता है कि दूर-दूर से दर्शन हेतु पनकी धाम में पधारे हनुमान भक्तों को भोजन व पानी के लिए परेशानी न हो तथा समाज में एकता और सेवा भाव को बढ़ावा मिले। समिति के प्रचार-प्रसार व्यवस्थापक श्री करुणेश श्रीवास्तव ने बताया कि पनकी निवासी इस पर्व को “पनकी महोत्सव” के रूप में मनाते हैं तथा इस आयोजन में कई दानदाताओं और सामाजिक संगठनों ने भी बढ़-चढ़ कर भागीदारी दी। भंडारे में कई गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। समिति द्वारा 30,000 से अधिक श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। भंडारे को सफल बनाने में बी.पी. श्रीवास्तव, दिनकर द्विवेदी, रवि चतुर्वेदी, रमाकान्त तिवारी, रिंकू शुक्ला, प्रशांत द्विवेदी, कपिल, अविनाश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बालक और युवा जैसे मंजुल, शोभन, शिवम, अभिषेक, वरुण, मोनू, अनुज, अर्चित, ऋषि, यश, शिवा सहित समस्त एफ ब्लॉक पनकी के निवासियों ने भी सक्रिय योगदान दिया।