कानपुर ।
उत्तर प्रदेश मत्स्यजीवी सहकारी संघ लि., लखनऊ के सभापति वीरु साहनी ने सर्किट हाउस सभागार में विभागीय अधिकारियों और समिति सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने प्रेस प्रतिनिधियों से भी बातचीत की। सभापति ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी जिलों का भ्रमण कर यह देखा जा रहा है कि समितियाँ क्या काम कर रही हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक सही तरह से पहुँच रहा है या नहीं। उन्होंने अधिकारियों से योजनाओं के प्रचार-प्रसार और समस्याओं के शीघ्र समाधान का आग्रह किया। बैठक में खलासी लाइन समिति के सचिव ने जिले में 16 समितियों के संचालन और कुछ खंडों में नियमों के विपरीत एक से अधिक समितियाँ होने की जानकारी दी। सभापति ने इसका संज्ञान लेते हुए निरस्तीकरण का संकेत दिया। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना और मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना पर भी चर्चा हुई। सभापति ने बताया कि प्रधानमंत्री योजना में महिलाओं को 60% और पुरुषों को 40% तक सब्सिडी दी जाती है। मुख्यमंत्री योजना के तहत जुलाई-अगस्त में 13 आवेदन आए, जिनमें से 12 पात्र पाए गए। बैठक में कर्मचारियों और विभागीय संसाधनों की कमी पर भी चर्चा हुई। सभापति ने कहा कि कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने और समितियों को मजबूत करने के लिए नई योजनाएँ शुरू की जाएँगी। इस अवसर पर अपर नगर मजिस्ट्रेट भगत सिंह, उपनिदेशक मत्स्य सुनीता वर्मा, और समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्य मौजूद रहे।