कानपुर। भारतीय जनता पार्टी ने “एक राष्ट्र, एक चुनाव” अभियान को जन-जन तक पहुँचाने और आमजन को इसके महत्व से जोड़ने के लिए 13 सितम्बर को कानपुर में विशाल मैराथन दौड़ आयोजित करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। नवीन मार्केट स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित तैयारी बैठक में दौड़ की रूपरेखा और रणनीति तय की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने की और संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष व अभियान जिला प्रमुख दीपू पांडे ने किया।
क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि इस मैराथन में कम से कम 15,000 प्रतिभागी शामिल हों। कार्यकर्ताओं को मिशन मोड में जुटने और प्रत्येक मंडल में तैयारी बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए।
भव्य आयोजन के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित करेगी। सांसदों और विधायकों के साथ समन्वय बैठकें भी आयोजित की जाएँगी ताकि कार्यक्रम प्रभावी और सफल हो।
इस अवसर पर राम किशोर साहू, वीरेंद्र तिवारी, विधायक सुरेंद्र मैथानी, विधायक सुरेश अवस्थी सहित कई जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा का मानना है कि यह अभियान संसाधनों की बचत करेगा और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहायक होगा।