हजरत मुहम्मद स.अ.वसल्लम के 1500 वे यौमे पैदाइश जन्म दिन पर निशुल्क विश्वास शिविर का आयोजन

कानपुर

आज दिनांक 1 सितंबर 2025हजरत मुहम्मद स. अ.वसल्लम के 1500 वे यौमे पैदाइश ,,जन्म दिन,, पर शहीद वीर अब्दुल हमीद सोशल वेलफेयर सोसायटी रजि. उ प्र के तत्त्वाधान में फ्री मेडिकल कैंप का अयोजन प्रिस्टहुड पब्लिक स्कूल पोस्ट ऑफिसमें किया गया जिसमे कैम्प का उद्घाटन मौलाना असगर अली यारलवी,मौलाना जियाउर्रहमान कादरी, ने फीता काटकर किया
जिसमे मर्जों के डाक्टरों मरीजों को देखकर उचित परामर्श दिया !लगभग 25 मरीजों का ईसीजी कराकर कार्डियक चेक अप किया। पैथोलॉजी की जांचों में 50 प्रतिशत की छूट दी गई कैंप में डा ए पी सिंह नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, डा जोहेब खान मैक्सिलो फेसियल सर्जन, डा सना खान, स्त्री रोग विशेषज्ञ, डा अजय शर्मा फिजिशियन , डा सत्तयम गुप्ता, डा अनन्या मिश्रा, डा एस एस चौहान, डा बुशरा, ने मरीजों को उचित परामर्श दिया मुख्य अतिथि विधायक अमिताभ बाजपेई ने सभी डाक्टरों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कैंप मे कानपुर मैक्स हॉस्पिटल मेडिसेवा डायग्नोस्टिक सेंटर ,प्रिस्ट हुड पब्लिक स्कूल का विशेस सहयोग रहा। समापन मे सोसायटी के अध्यक्ष डा निसार अहमद सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से डा शैलेंद्र दीक्षित, संतोष गहमरी, निसार अहमद, इंजी अब्दुल हमीद, रियाज़ अहमद,अख्तर बरकाती, हाफिज शहादत हुसैन, जाकिर अली, सरफराज खान,अभिषेक चौबे, ऐनुल हक, तौहीद अहमद,इंजी शाह आलम, एजाज अहमद,अहमद अली, सद्दाम हुसैन,आलम अंसारी, अहमद रज़ा, खिज्र हाशमी, तालिब मंसूरी, राहिल सिद्दीकी, फरीद बाबू, मो राशिद इरफान मंसूरी,जीशान मंसूरी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद