शहर में दिन पर दिन दो पहिया वहां चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं नवयुवा दो पहिया मोटरसाइकिल पर आराम से लगाकर मास्टर चाबी हो जाते हैं फरार कानपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा शहर में जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते आज
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह को किया गिरफ्तार -पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त पूर्वी एवं अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी व सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी कानपुर नगर व प्रभारी निरीक्षक चकेरी के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय व विभिन्न थानों व अन्य जनपदों के चोरी के वाहन व उनके स्क्रैप बरामद हुए है 3 दिसंबर को उपनिरीक्षक नीरज बाबू व चोरी के लिए गठित टीम को मुखबिर खास के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि जो व्यक्ति मास्क लगाकर मोटरसाइकिल चोरी करता है जिसका फुटेज आप लोग प्रसारित किया है वह व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल को लेकर आने वाला है इस सूचना पर तुरन्त पुलिस टीम लेकर शराब के ठेका भेवली थाना क्षेत्र महाराजपुर से अभियुक्त श्यामू दुबे उर्फ विशाल कुमार पुत्र ज्ञानेन्द्र उर्फ राजा दुबे निवासी ग्राम भेवली पोस्ट सरसौल थाना महराजपुर जनपद कानपुर नगर उम्र 34 वर्ष को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथियों जो कि घटना में लिए थे अभियुक्त उनका नाम पता अमजद अली पुत्र विनोद निवासी कस्बा सरसौल पोस्ट सरसौल थाना महाराजपुर जनपद कानपुर नगर उम्र 24 वर्ष उदयभान उर्फ कल्लू पुत्र राजाराम निवासी कस्बा औंग थाना औग जनपद फतेहपुर उम्र 35 वर्ष दुर्गेश उर्फ कल्लू पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी ग्राम खदरा थाना औग जनपद फतेहपुर बताया था जिसमें से अभियुक्त अमजद अली मोहसिन की रेकी करता था व अपने साथी अभियुक्त उदयभान उर्फ कल्लू व दुर्गेश उर्फ कल्लू (फरार) को चोरी की मोटरसाइकिल को बेच देते थे। उपरोक्त अभियुक्त को नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया चोरी करने का तरीका अभियुक्गण श्यामू दुबे उर्फ विशाल कुमार पुत्र ज्ञानेन्द्र उर्फ राजा दुबे निवासी ग्राम भेवली पोस्ट सरसौल थाना महराजपुर जनपद कानपुर नगर उम्र 34 वर्ष अमजद अली पुत्र विनोद निवासी कस्बा सरसौल पोस्ट सरसौल धाना महाराजपुर जनपद कानपुर नगर उम्र 24 वर्ष उदयभान उर्फ कल्लू पुत्र राजाराम निवासी कस्वा आँग थाना औग जनपद फतेहपुर उम्र 35 वर्ष द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर सूनसान वाले स्थानों पर अभियुक्त अमजद अली उपरोक्त द्वारा जहां पर मोटरसाइकिल खड़ी रहती थी उसकी रैकी करता था रैकी के उपरान्त अपने साथी अभियुक्त श्याम दुबे उर्फ विशाल कुमार उपरोक्त को सूचित करता तब श्याम दुबे उर्फ विशाल कुमार उपरोक्त द्वारा उक्त मोटर साइकिल को चोरी कर उक्त मोटरसाइकिल को थाना क्षेत्र महाराजपुर की तरफ चोरी की मोरासा) की ले जाकर एलन हाउस पर श्वामू दुबे उर्फ विशाल कुमार व अमजद अली दोनो अभियुक्तगण मिलते थे जहाँ से यह लोग चोरी किये गए मोटर साइकिलों को 6000/- रुपया गाड़ी के हिसाब से कबाडी अभियुक्तगण उदयभान उर्फ कल्लू व दुर्गेश उर्फ कल्लू पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी ग्राम खदरा थाना औग जनपद फतेहपुर को बेच देते थे जिसमें से अभियुक्त दुर्गेश उर्फ कल्लू उपरोक्त फरार चल रहा है । जिसको जल्द ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा
दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़
