यूपी में बनाएंगे सनातन संगठन पं शिवाकांत महाराज

सनातन संगठन देश और प्रदेश में बनाया जाएगा ताकि सनातनी जनों की रक्षा हो सके – अंतर्राष्ट्रीय कथा व्यास पं० शिवा कान्त महाराज
हँसारी झाँसी में चल रही साप्ताहिक श्रीमद् भागवत महापुराण की पावन कथा एवं सनातन महोत्सव में अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास आचार्य पं० शिवा कान्त महाराज ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला एवम् माखन चोरी के प्रसंग में अंतर्राष्ट्रीय कथा व्यास आचार्य पं० शिवा कान्त महाराज ने बताया कि माखन ही लोभ है ब्रज गोपिकाओं के अंदर काम क्रोध लोभ मोह मद मत्सर अहंकार रूपी जो विकार थे माखन के रूप में उन्हें चुराकर ब्रज गोपिकाओं को जन्म जन्मांतर के लिए पवित्र कर दिया जब भगवान श्री कृष्ण ने माटी खाई तो मैया यशोदा ने कहा अपना मुंह दिखाइए कहा तब प्रभु ने अपना मुंह खोलकर दिखाया तो संपूर्ण ब्रह्मांड दिखाई दिया समस्त श्रोता समाज को सनातन के प्रति सच्ची निष्ठा एवं सनातन के प्रति सदैव समर्पित रहने की शपथ दिलाई पं० शिवा कान्त जी महाराज का कथा मंच से ऐलान जल्द ही होगा सनातन संगठन का गठन निश्चित होगी ड्रेस कोड अब सनातनी अपनी स्वयं रक्षा कर सकेंगे आज की कथा में छप्पन भोग लगाया गया कार्यक्रम में आज व्यास पूजन करने पहुंचे अजय कुमार एसडीएम, कार्यक्रम आयोजक एवं प्रधान यजमान पूजा पत्नी नितेंद्र रघुवीर राय फौजी, महेंद्र यादव भाजपा पार्षद परिवार सहित कथा सुनने पहुंचे बड़ी संख्या में श्रोता समाज एकत्रित होकर कथा का रसपान कर रहे हैं कार्यक्रम की पूरी जानकारी पं० उत्तम शुक्ला द्वारा दी गई
अंतर्राष्ट्रीय कथा व्यास पंडित शिवाकान्त जी महाराज का कहना है कि देश और प्रदेश में बहुत जल्द सनातन संगठन बनाया जाएगा जो कि हिंदू मंदिर मठ की रक्षा करेंगे एवं आचार्य कथा वाचक पुजारी महंत एवं सनातनी जनों की रक्षा करेंगे देश और प्रदेश से इस संगठन में लोगों को जोड़ा जाएगा यह संगठन केवल सनातन की बात करेगा और सनातन के लिए कार्य करेगा किसी भी राजनीतिक दल से इस संगठन को कोई मतलब नहीं रहेगा महाराज श्री ने बताया कि यदि सनातन पर कहीं भी कोई भी आंच आई तो सनातनी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे खुलकर मोर्चा लेंगे सनातन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साजिश करने वाले लोगों को उखाड़ फेंकेंगे और इनका पर्दाफाश भी करेंगे महाराज श्री द्वारा पूरे भारतवर्ष में निकाली जा रही सनातन यात्रा का आगाज कानपुर जिला से 25 तारीख़ कों हों चुका हैं सर्वप्रथम सनातन यात्रा उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में भ्रमण करेगी कई जिले में सनातन यात्रा निकल चुकी है सनातन धर्म की विशेषताएं क्या है यह भी महाराज श्री ने बताया सनातन का अर्थ होता है जो पृथ्वी या ब्रह्मांड के अस्तित्व के समय से ही अस्तित्व में हो वैदिक काल में भारतीय उपमहाद्वीप में प्रचलित जीवन पद्धति को सनातन धर्म के नाम से जाना जाता था यह धर्म जीवन जीने के तरीके का ही संकलन है जिससे मानवीय मूल्यों के विशेष महत्व दिया जाता है सनातन धर्म कभी भी लड़ाई झगड़ा आदि नहीं सिखाता सनातन धर्म हमेशा भारतीय संस्कृति सनातन मूल्य के आधार पर प्रत्येक मनुष्य को जीवन जीने का सही मार्ग दिखाता है अंनततः सनातन धर्म को अनंत या अनंतकालिका माना जाता है
जिसका मतलब है कि इसका मूल्य और आदिकाल कहीं भी नहीं है यह सदैव अस्तित्व में है विविधता सनातन धर्म विविधता का धर्म है
मोक्ष की प्राप्ति सनातन धर्म में मोक्ष की प्राप्ति को सबसे उच्च आदर्श माना जाता है महाराज श्री ने बताया कि झांसी का पुराना नाम बलवंत नगर था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद