तीन राज्यों की में मिली जीत से भाजपाईयों ने मनाई खुशी, बाटा मिठाई

Û राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ में मिली जीत को बताया मोदी मैजिक
Û कहा यह तो सेमीफाइनल है अभी फाइनल बांकी है।
कानपुर नगर, तीन राज्यों में भाजपा को मिली जीत के बाद जहां कानपुर में भाजपा के सभी नेता व कार्यकर्ता प्रसन्न है तो वहीं सभी ने मिलकर अपनी खुशी का प्रदर्शन किया, मिठाई बांटी, मोदी योगी जिंदाबाद के नारे लगाये और जमकर नाचे। इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को तथा भाजपा के उन वोटरों को बधाई दी जिन्होने भाजपा सरकार पर विश्वास किया। कुछ ऐसी ही जश्न मनाने की खबर यूपी के हर जिले से आ रही है।
बता दें कि चुनाव के परिणामों को लेकर भाजपाई ही नही, अपितु पूरे देश की जनता की नजर इसी ओर थी तो वहीं एक दिन पहले से ही राजनैतिक गणितज्ञ अपने अपने विचार कर रहे थे। कानपुर कचेहरी स्थित चेतना चौराहे पर, जहां पर नेताओं का हमेशा जमावडा लगा रहता है और कचेहरी रविवार होने पर बंद रहती है, जिससे सन्नाटा होता है, लेकिन चुनावी परिणामों के इंतजार ने यहां पर रविवार को भी रौनक कर रखी थी। कई पार्टियों ने नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे, अटकले और विचारों का दौर चल रहा था लेकिन कुछ समय बाद जब स्थिति स्पष्ट होने लगी तो भाजाईयों के चहरो पे चमक आने लगी। तीन राज्यों में भाजपा ने जीत हासिल की और इसके बाद भाजपाई जश्न में डूब गये। भाजपा कार्यालय तथा साउथ में भी जश्न मनाया गया और सभी नेता, सदस्य, कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी, ढोल बजवाये तथा नाच कर जश्न मनाया।
दूसरी ओर कुछ पार्टियों को धक्का पहुंचा और वह चेतना चौराहे से भाजपा की जीत के साथ गायब हो गये। जहांतीन राज्यों में मिली प्रचंडजीत पर भाजपा फूलें नही समा रहे थे तो वहीं इस जीत पर नगर की महापौर प्रमिला पांडे ने नगर निगम मुख्यालय में लडडू वितरण करते हुए कहा कि यह विरोधियों के लिए एक सबक है। जो कहते थे कि इस बार जनता भाजपा को नकार देगी लेकिन हमारे मोदी जी हा ज्यादू पहले से ज्यादा है और हम अपने प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करते है। उन्होने कहा कि यह पीएम मोदी के जनता के प्रति विश्वास की जीत है। भाजपा खेत्रीय कार्यालय में भी नेताओं में नृत्य किया और मिठाई बांट जश्न मनाया। भाजपा विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने कहा कि जनता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह देश के हित को सर्वोपरि मानती है वहीं उन्होने चुटकी लेते हुए कहा कि अब विपक्ष जल्द ही ईवीएम का रोना रोयेगा। सह मीडिया प्रभादी ने सभी जीतने वाले सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि यह भाजपा की नही आम जनता के भावनाओं की जीत है आज मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश में जो विकास की गंगा बह रही है उससे जनता अनभिज्ञा नही है। विपक्ष चाहे जितना चाखे लेकिन अब जनता की आंखे खुल चुकी है। कहा हमारे वोटर भटकने वाले नही है। अनूप अवस्थी ने कहा कि कांग्रेस जो अपने जीत के जश्न की तैयारी कर रहें थे चुनाव परिणामों ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद