कानपुर। चकेरी क्षेत्र में मायके जा रही महिला के बैग से दो युवकों ने ढाई लाख के जेवरात पार कर दिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला का किराया देकर ऑटो से उतर गए।बर्रा गांव निवासी चांदनी कुमारी अपनी एक साल की बेटी के साथ ससुराल से रामादेवी मायके जा रही थीं। नौबस्ता से ई-ऑटो में बैठी चांदनी के बैग में करीब ढाई लाख के जेवर रखे थे। रास्ते में दो युवक भी ऑटो में सवार हो गए।
पीड़िता के मुताबिक, ऑटो पीएसी मोड़ पहुंचते ही दोनों युवक उतर गए और किराया भी जमा कर गए। रामादेवी चौराहे पर उतरकर जब चांदनी ने बैग खोला तो उसमें रखे जेवरात गायब थे। उन्होंने तत्काल चकेरी थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
दो युवकों ने महिला के बैग से उड़ाए ढाई लाख के जेवरात
