कानपुर
-गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के अवसर पर मोतीझील स्थित
लान में शबद कीर्तन से संगत निहाल हो गई मुख्य पंडाल में गुरु ग्रंथ साहिब विराजमान थे रागी जत्थे ने जब सतगुरु नानक प्रगटिया, मिटी धुंध जग चानन होया का गायन किया गया तो पंडाल, बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारों से गूंज उठा प्रकाश पर्व पर विधायिका नीलिमा कटियार व भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने गुरुग्रंथ साहिब के सामने माथा टेका भव्य रूप में आयोजित गुरु के प्रकाश पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरु ग्रंथ साहिब को माथा टेकने के बाद गुरु का अटूट लंगर छका, श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार हरविंदर सिंह लार्ड ने बताया कि प्रकाश पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है उन्होंने इस मौके पर आई साध संगत को बधाई दी उन्होंने बताया कि गुरु नानक देव जी ने समूह को एक संगत में बैठाकर मानवता का संदेश दिया था उन्होंने ही लंगर की प्रथा शुरू की थी जिसको सिख समाज और गुरु नानक का नाम लेने वाले लोगों ने आज ही उसको कायम रखा है हम सब ऐसे ही मिल-जुलकर गुरुओं के द्वारा दिखाए गए रास्ते और आदर्शों पर चलकर इस देश की समृद्धि और तरक्की की कामना करनी चाहिए साथ ही उनके बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए
वही एडीजी ज़ोन आलोक सिंह ने हमारे संवाददाता को बताया कि गुरु नानक देव ने जो प्रकाश पुंज बिखेरा था आज हम सभी लोग उससे उज्ज्वलित है उससे सेवा और मानवता का रास्ता मिलता है उनसे जो हम लोगो को जो अशीष मिलती है उसी को समाज सेवा में लगाना चाहिए इसी क्रम में -गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के अवसर पर मोतीझील लान मे हजारो की तादाद मे लोगो ने पूडी सब्जी दाल चावल हलवा एवम गरमा गरम चाय नमकीन बिस्कुट एव टोस खाकर लंगर छका साथ ही इस मौके पर एक भव्य मेले का भी आयोजन हुआ जिसमे छोटे बड़े नन्हे मुन्ने बच्चे महिलाए पुरुष एवम बुडे बुजुर्ग लोगो ने जमकर मेला घुमा साथ ही मोतीझील मे बने कारगिल पारक पर भी जमकर भारी भीड़ रही साथ ही इस मौके पर मोतीझील लान मे कई उपस्थित लोगो ने जगह जगह पर अपने स्टाल लगाए साथ ही नन्ने बच्चो के खिलौने भी खुब नजर आए वही पुलिस प्रशासन भी चारो तरफ मुस्तैद रहा ताकि किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी ना हो गुरु नानक देव जी के 554वे प्रकाश पर्व पर मोतीझील मे आयोजित कार्यक्रम मे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भी हाजिरी लगाई, श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार हरविंदर सिंह लार्ड द्वारा माई ड्रीम कानपुर ग्रीन के तहत सभी गणमान्य व्यक्तियों प्रशासनिक अधिकारियों और जन-प्रतिनिधियों को सैकड़ो पौधे के वितरण के साथ अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर भी सम्मानित किया गया साथ ही मोतीझील में सिख धर्म के संस्थापक व प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मंडलायुक्त अमित गुप्ता, जिलाधिकारी विशाख जी, पुलिस आयुक्त आर.के. स्वर्णकार, महापौर प्रमिला पांडे, पूर्व सांसद राजा रामपाल, विधायक सुरेंद्र मैथानी, मशहूर उद्योगपति विजय कपूर, संजय कपूर ने गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।
बड़े धूमधाम से गुरु नानक देव जी का 554वा प्रकाश पर्व मनाया
