कैमरों की फुटेज देखने की मांग पर हॉस्टल प्रबन्धन ने किया इंकार,
पिता ने लगाया कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप
हत्या के पीछे महिला मित्र के विवाद का मामला आया सामने, रात दो बजे तक साहिल ने की थी महिला मित्र से बात
कानपुर नगर, राम यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में हुई छात्र साहिल की मौत की जहां पुलिस जांच करने में जुटी है तो पुत्र की मृत्यु की सूचना पाकर मथुरा से पिता भी कानपुर पुंच गये। पिता का कहना है कि हॉस्टल में लगे कैमरों की फुटेज देने की बात करने पर हॉस्टल प्रबंधन के इसके लिए साफ मना कर दिया तो वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और अपने पुत्र के शव को देखने की बात पर पोस्टमार्टम के डॉक्टर द्वारा प्रोटोकाल का हवाला देते हुए उन्हे मना कर दिया, जिसके बाद वहीं हंगामा होने लगा। जहां एक ओर पिता ने पुलिस का कॉलेज प्रबन्धन पर गंभीर आरोप लगाये तो दूसरी तरफ वह पुलिस के व्यवहार से गुस्से में भी दिखे। उनेने बताया उन्होने जब पुलिस कमिश्नर डा0 आरके स्वर्णकार से फोन पर बात की और घटना के लिए एसआईटी से जांच की मांग की तो कमिशनर ने कहा कि जांच किससे करानी है यह काम हमारा है आपका नही और बात टाल दी। वहीं हत्या के पीछे महिला मित्र का विवाद सामने आ रहा है।
बतातें चलें कि बीती 24 नवम्बर को छात्र साहिल का जन्मदिन था और जन्मदिन से पहले 21 नवम्बर को साहिल ने अपने दोस्तों को मालरोड स्थित एक होटल मे पार्टी भी दी थी जिसमें छात्रा साहित दस लोग शामिल थे। इसी र्पाी के दोस्तो के साथ महिलामित्र की भी फौटो खींची गयी जो सोशल मीडिया में डाल दी गयी। बताया जा रहा है कि यही फोटो साहिल की मौत का कारण बनी। फोटो को देखकर साहिल के अन्य दोस्तों ने भी पार्टी देने की बात कही, जिसके बाद हॉस्टल में अन्य दोस्तों को पार्टी दी गयी, जिसकी फोटो इंस्टाग्राम पर डाली गयी। मौके से फोरेंसिक टीम को शराब की टूटी बोतलें मिली।
पूंछ-तांछ के लिए महिला मित्र सहित अन्य छात्रों को लिया गया हिरासत में
पूरे प्रकरण की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस द्वारा भरकस प्रयास किये जा रहे है और इसके लिए साहिल की महिला मित्र सहित अन्य छात्रा तथा नौ संदिग्ध छात्रो को हिरासत में लेकर पूंछ-तांछ की जा रही है। शनिवार को पार्टी के बाद बगल के ही हॉस्टल में रहने वाली अपनी महिला मित्र से साहिल ने रात पौने दो बजे तक बातचीत भी की थी। पुलिस ने महिला मित्र का मोबाइल भी अपने कब्जे में ले लिया है और हत्या का राजफाश करने के लिए साइबर सेल की मदद ली गयी है।
घटना के बाद सहमें है हॉस्टल के छात्र-छात्रायें
इतनी बडी घटना के बाद लगातार पुलिस अधिकारी और पुलिस का हॉस्टल में लगातार आना-जाना बना हुआ है और इसकारण हास्टल के रहने वाले अन्य छात्र-छात्राये बुरी तरह डर गये है। छात्रों ने बताया कि साहिल बहुत अच्छे नेचर का था और कभी भी किसी के साथ उसकी कोई कहा-सुनी नही हुई थी। घटना के कारण कई छात्र छात्राओं ने मेस में खाना भी नही खाया। पुलिस आयुक्त आनन्द प्रकाश वितारी द्वारा पार्टी में शामिल रहे हर छात्र से पूंछ तांछ की गयी तो वहीं पूंछतांछ के दौरान कई छात्राये फफक कर रो भी पडी। फोरेंसिंक टीम ने 100 संदिग्ध छात्रों का बेंजाडीन टेस्ट भी कराया है। सोमवार की सुबह कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने फिर मौके पर जाकर जांच की।
साहिल की महिलामित्र को करता था कोई पंसद, इंस्टाग्राम की फोटो बनी हत्या का कारण
जब 21 नवम्बर को साहिल द्वारा जन्मदिन से पहले दी गयी पार्टी के दौरान इंस्टाग्राम पर फोटो डाली गयी तो शायद उस शख्स को यह नागवार गुुजरा जो साहिल की महिला मित्र को पंसद करता था। और यही साहिल की हत्या का कारण बना। ऐसा कहा जा रहा है कि साहिल की उसे महिला मित्र को कोई उसका साथी पसंद करता था और इसके कारण उसने साहिल की हत्या कर दी। पार्टी के दौरान साहिल को जमकर शराब पिलाई गयी और फिर जब साहिल ने अपना होश खो दिया तो उसके सीटियों से गिरा दिया गया ताकि यह हादसा लगे। फोरेंसिक टीम को बेसमेंट में शराब की बोतले भी मिली। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने और घटना का पर्दा फार्श काने का भरकस प्रयास कर रही है।
देर रात किया गया छात्र साहिल का पोस्टमार्टम, नही देखने दिया पिता को पुत्र का शव
