अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक हुआ घायल

जालौन 25 नवंबर।घर चौराहे पर पर सामान लेने आये किशोर के अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण किशोर घायल हो गया है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोतवाली क्षेत्र के शाहगंज निवासी 14 वर्षीय उजैश पुत्र सिद्दीकी शनिवार की सुबह घर से कोंच चौराहे पर सामान लेने आया था। सामान लेने आये किशोर के बंगरा मार्ग पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह उछल कर सड़क किनारे गिर कर घायल हो गया। राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहीं वाहन टक्कर मार कर भाग गया। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस दे दी है।

*बड़े वाहनों की तरह सामान ढो रहे ई रिक्शा, यातायात के लिए नासूर*

जालौन 25 नवंबर । नगर की यातायात व्यवस्था के लिए ई रिक्शा नासूर बनते जा रहे हैं। नगर में जाम का प्रमुख कारण बन गये हैं। रिक्शा चालकों की मनमानी से राहगीर तथा वाहन चालक परेशान हैं।

अतिक्रमण के कारण कारण बाजार तथा मुख्य मार्ग गलियों के रूप में तब्दील हो गये जिसके कारण नगर में जाम लगा रहता है जिसके कारण वाहन चालक तथा राहगीर पहले से ही परेशान थे ऊपर से ई रिक्शों के चालकों की मनमानी ने नगर की यातायात व्यवस्था ही ध्वस्त कर दी है। देवनगर चौराहे पर खड़े ई रिक्शा के कारण चार पहिया के साथ दो पहिया वाहनों का भी पूरे दिन निकलना मुश्किल रहता है। इसके अलावा कहीं भी आड़ा तिरछा खड़ा करके सवारी को बैठाने तथा उतारने लगते हैं जिसके कारण दुर्घटना होती है तथा जाम लगता है। पानी की टंकी तथा बिजली घर बस स्टैंड रोड पर खड़े ये ई रिक्शा न केवल नगर की यातायात व्यवस्था करते हैं बल्कि जाम का कारण भी बनते हैं।देवनगर चौराहे से सब्जी मंडी तथा पानी की टंकी से झंडा चौराहा होते हुए छोटी माता तक इनकी धमा चौकड़ी लोगों को परेशान कर रही। नगरवासी सुनील त्रिपाठी सुबोध प्रजापति अभिलाष तिवारी विनोद कुमार दीपक राजावत अनिल शर्मा धीरू गुप्ता ने नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए ई रिक्शा चालकों के लिए नियम बनाने तथा बड़े वाहनों की दिन में बाजार में इंट्री पर रोक लगाने की मांग की है तथा ई रिक्शा से बड़े वाहनों की तरह ढोये जा रहे सामान पर प्रतिबंध लगाया जाय।

*कोंच की घटना के बाद जागे परिवहन विभाग ने स्कूल वाहनों की चेकिंग 3को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया*

जालौन 25 नवंबर।बुधवार की सुबह कोंच में स्कूली बच्चों की ओवरलोड गाड़ी बिजली के पोल से टकरा गयी थी। इस दुर्घटना में बड़ी संख्या में गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना के 3 दिन बाद परिवहन विभाग की नींद टूटी तथा परिवहन अधिकारी शनिवार को स्कूली वाहनों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान नियमों का पालन न करने पर 2 स्कूल बस व 1 वैन को पकड़ लिया है। पकड़े गये स्कूली वाहनों को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने तथा दुर्घटनाओं से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए यातायात माह मनाया जा रहा है। यातायात माह के मनाये जाने की औपचारिकता पूरी होती दिख रही है। वाहन चालक खुले आम नियमों को ताख पर रख रहे हैं। इसके बाद भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। आटों रिक्शा से लेकर बसें तक निर्धारित क्षमता से ज्यादा सवारियों को बैठा रही है। निर्धारित संख्या से ज्यादा बच्चों को बैठाने में स्कूली वाहन भी पीछे नहीं है। स्कूली वाहनों में 7 सीट पर 15 से 20 बच्चों को बैठाया जा रहा है। इसके अलावा सुरक्षा नियम भी ताख पर है। खिड़कियों से जाली गायब रहती। इसके बाद भी जिम्मेदार मूक दर्शक बने हुए। शनिवार को परिवहन विभाग की नींद टूटी। परिवहन अधिकारी विनय पांडेय ने स्कूली वाहनों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान उन्होंने नियमों की अनदेखी करने पर 2 स्कूली बसें तथा 1 वैन कार को पकड़ लिया है। इन वाहनों में निर्धारित संख्या से ज्यादा बच्चे बैठाने तथा आवश्यक कागजात न होने का आरोप है। परिवहन अधिकारी ने इनका चालान काट कर कोतवाली पुलिस की सुपुर्द कर दिया है। परिवहन अधिकारी विनय पांडेय ने अभिभावकों से अपील की है कि वह अपने बच्चों को उन्हीं स्कूली वाहनों में भेजे जिनके कागज पूरे हो तथा संख्या ज्यादा न हो।

*मिशन कांवेंट स्कूल के बच्चों का आज रवाना होगा टूर*

जालौन 25 नवंबर। बच्चों को जनपद के इतिहास से रूबरू कराने के लिए मिशन कांवेंट जूनियर हाईस्कूल के बच्चों का टूर रामपुरा जायेगा। टूर के माध्यम से बच्चों को धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व के बारे में अवगत कराया जायेगा।

स्थानीय मिशन कांवेंट जूनियर हाईस्कूल के बच्चों का टूर 26 नवंबर 23 रविवार को प्रातः रामपुरा जायेगा। बच्चों को जनपद के इतिहास से जुड़े धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों को दिखाने व उसकी जानकारी से रूबरू कराने का प्रयास स्कूल द्वारा किया जा रहा है। स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार सक्सेना से रामपुरा में प्राचीन भैरव मंदिर का दर्शन कराया जायेगा। इसके साथ देश के पहले 5 नदियों के संगम पचनद व रामपुरा के किले से बच्चों को रूबरू कराया जायेगा। बच्चों का मार्गदर्शन के लिए सेवानिवृत्त संस्कृत प्रवक्ता हरीशंकर दीक्षित गोहन द्वारा किया जायेगा।

*भरण-पोषण के लिए भटक रही महिला जायेगी मुख्यमंत्री दरवार में बतायेगी पीड़ा*

जालौन 25 नवंबर।पति द्वारा छोड़ने के बाद मां के साथ रह रही महिला आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। पति से हिस्सा दिलाने व भरण-पोषण के मदद दिलाये जाने के लिए महिला अधिकारियों की चौखट पर चक्कर लगा रही है। इसके बाद भी उसे मदद नहीं मिल पा रही है।

कोतवाली क्षेत्र जगनेवा निवासी मनोरमा देवी बताती है कि उनकी शादी 18 वर्ष पहले मुकेश पुत्र बब्बूराजा निवासी कुसमरा थाना रेढ़र के साथ हुई थी। विवाह के बाद उनके पुत्र का जन्म हो गया था। पुत्र के जन्म के बाद पति ने गुपचुप तरीके से दूसरी शादी कर ली। उनका बेटा 15 वर्ष का होगा है। पिता की मौत हो गई। मां के साथ रहकर जीवन यापन करना भी मुश्किल हो रहा है। बच्चे की पढ़ाई भी अच्छे ढंग से नहीं हो पा रही है। वह पति से अपने व बच्चे के भरण-पोषण की मांग कर रही है। इसके लिए उपजिलाधिकारी से लेकर जिलाधिकारी तक अर्जी लगा चुकी है किन्तु उसे सभी जगह से निराशा ही हाथ लगी है। अधिकारियों की चौखट पर चक्कर लगा लगा कर वह थक गयी है। आर्थिक से कमजोर महिला भरण-पोषण के लिए परेशान होकर कहती हैं कि अब वह मुख्यमंत्री जनता दरबार में जायेगी। अगर इसके बाद भी सुनवाई नहीं हुई तो जीवन से हार कर उसे बड़ा कदम उठाने को मजबूर होगी।

*प्रशिक्षु पी सी एस ने समाधान दिवस में सुनी शिकायतें*

जालौन 25 नवंबर । थाना समाधान दिवस में आठ फरियादियों ने शिकायतें दर्ज कराई। जिनमें से तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभाग को सौंपा गया।

प्रशिक्षु पी सी एस आरती साहू व तहसीलदार एस के मिश्रा की उपस्थिति में कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस में मात्र आठ फरियादियों ने ही शिकायतें दर्ज कराईं। जिनमें से राजस्व विभाग की पांच और पुलिस विभाग की एक शिकायत दर्ज की गई। दर्ज की गई शिकायतों में राजस्व विभाग की दो और पुलिस विभाग की एक शिकायत समेत तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष पांच शिकायतों को पुलिस विभाग और लेखपाल को सौंपकर प्रशिक्षु एसडीएम व तहसीलदार ने निर्देश देकर कहा कि शिकायतों की लगातार मॉनीटरिंग हो रही है। इसलिए शिकायतों का मौके पर जाकर दोनों पक्षों की उपस्थिति में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। ताकि फरियादी को बार बार परेशान न होना पड़े। निस्तारण आख्या से उनके कार्यालय को भी अवगत कराएं। इस मौके पर कोतवाल विमलेश कुमार, एसआई केपी यादव, ओंकार सिंह, लेखपाल वैभव त्रिपाठी, हरेंद्र आदि मौजूद रहे।

*चुर्खी रोड के चौड़ीकरण के लिए शासन को भेजा मांग पत्र*

जालौन 25 नवंबर । देवनगर चौराहे से चुर्खी रोड पर बालाजी मंदिर सड़क का चौड़ी करण कराने की मांग उठने लगी है। समाजसेवी ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र भेजकर चौड़ी कराने की मांग उठाई।

नगर को कालपी व उरई तहसील के गांवों से जोड़ने वाले चुर्खी मार्ग पर वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बढ़ते वाहनों के कारण जाम लगता है तथा क्रांसिग में दिक्कत होती है। इसी मार्ग पर परिवहन विभाग के बस स्टैंड के निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। निर्माण कार्य पूरा होने के उपरांत इस रोड पर बसों का आवागमन बढ़ने के साथ ही यात्रियों की भी आवाजाही भी बढ़ जाएगी।समाजसेवी देवीदयाल वर्मा, रामकुमार, अमित सैनी कहते हैं वर्तमान में चुर्खी रोड सिंगल रोड बना हुआ है। जब यातायात बढ़ेगा तो जाम आदि की समस्या शुरू हो जाएगी। जिसमें विवाद की स्थिति बनेगी। अभी भी इस रोेड पर यातायात काफी है। सिंगल रोड होने की वजह से वाहनों को साइड देने एवं ओवरटेक करने में दिक्कत होती है। यदि उक्त रोड को डबल कर दिया जाता है तो समस्या उत्पन्न नहीं होगी। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अभी ही इस रोड के चौड़ी करण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। ताकि रोडवेज बस स्टैंड के निर्माण तक यह रोड बनकर तैयार हो जाए और इस रोड से होकर वाहनों के आवागमन में दिक्कत न हो।

*मंदिर के पास खाली पड़ी जमीन पर ग्रामीणों ने किया कब्जा*

जालौन 25 नवंबर । गांव में बने शंकरजी के मंदिर के पास कुछ जगह खाली पड़ी है। इस खाली पड़ी जगह पर गांव के ही कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा करने की फिराक में हैं। मना करने पर लड़ाई, झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। पीड़ित ग्रामीण ने कोतवाली व एसडीएम को शिकायती पत्र देकर अतिक्रमण हटवाने की मांग की है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खनुआं निवासी राशिद ने पुलिस को बताया कि उनके गांव में शंकरजी का मंदिर है। शंकरजी के मंदिर के पास कुछ जगह खाली पड़ी हुई है। जिस पर गांव के लोग पूजन आदि के समय भंडारा और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। लेकिन गांव के ही कुछ लोग शंकरजी के इस मंदिर की खाली पड़ी भूमि पर कब्जा करने की फिराक में हैं। उन्होंने ईंटा, बालू आदि रखकर अतिक्रमण की शुरूआत कर दी है। इसको लेकर जब उसने अतिक्रमण हटाने की बात कही तो वह नाराज होकर लड़ाई, झगड़े पर आमादा हो गए। पीड़ित का आरोप है कि वह पहले भी कई बार शिकायत कर चुका है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित ने दोनों ही अधिकारियों से मामले की जांच कराकर अतिशीघ्र कार्रवाई की गुहार लगाई है।अनुराग श्रीवास्तव पत्रकार दैनिक जागरण जालौन

*खेत की मेड़ पर लगे पत्थर पड़ौसी ने उखाड़ कर फेके*

जालौन 25 नवंबर । खेत में लगाए गए पत्थरों को विपक्षी उखाड़कर घर ले गए। शिकायत करने पर झगड़े पर आमादा हो गए। पीड़ित किसान ने मामले की जानकारी एसडीएम को देकर कार्रवाई की मांग की है।

नगर क्षेत्र के मोहल्ला बैठगंज निवासी पवन कुमार ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनका खेत जालौन अंदर हद गाटा संख्या 1224 में है। जिसकी उसने हदबंदी कराई थी। हदबंदी कराने के बाद उसने खेत में पत्थर लगवाए थे। लेकिन बीती 22 नवंबर को उनके पड़ोसी कास्तकार ने उसके खेत से पत्थरों को उखाड़ दिया और उन्हें अपने घर ले गए। जब वह खेत पर पहुंचा तो उसे इसकी जानकारी हुई। जिसके बाद उसने पड़ोसी कास्तकार के घर जाकर शिकायत की तो वह झगड़े पर आमादा हो गए। पीड़ित ने एसडीएम से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है।

*शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ होगी कार्रवाई: डीएम*

जालौन 25 नवंबर ।जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय व पुलिस अधीक्षक डा. ईराज राजा ने उत्तर प्रदेश सरकार की मंशानुरूप थाना समाधान दिवस रामपुरा में आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना तथा प्राप्त शिकायतों को समयावधि के अंतर्गत निस्तारण के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ताओं द्वारा दी गई शिकायत प्रार्थना पत्र को गुणवत्तापूर्ण व गुणदोष के आधार पर निस्तारण किया जाए जिससे फरियादियों को इधर उधर न भटकना पड़े। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण के गुणवत्ता की जांच अब सीधे फरियादियों से फोन पर वार्ता कर ली जाएगी। यदि निस्तारण में लापरवाही मिली तो निश्चित ही निस्तारण करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त जमीनी विवाद शिकायतों को सूचीबद्ध किया जाए तथा राजस्व और पुलिस द्वारा गठित टीम मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उक्त शिकायतों को समयावधि के अंदर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक डा. ईराज राजा ने कहा कि थाना दिवस में छोटी बड़ी शिकायतों को सूचीबद्ध कर रजिस्टर में दर्ज करा जाए तथा उनका समयसीमा के अंतर्गत मौके पर जाकर निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए ताकि उन प्रकरणों की पुनरावृत्ति न की जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा छोटी से छोटी शिकायतों का गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी, उपजिलाधिकारी माधौगढ़ शशिभूषण, क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ शैलेंद्र कुमार बाजपेई आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*डा. सर्वेश विद्यार्थी के निधन से शिक्षा क्षेत्र में शोक की लहर*

जालौन 25 नवंबर । नगर की शिक्षा क्षेत्र की प्रमुख शख्सियत डा. सर्वेश विद्यार्थी के चौसठ वर्ष की आयु में हुए आकस्मिक निधन पर राजनैतिक दलों, समाजसेवियों, शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों, अधिवक्ताओं व पत्रकारों के अलावा गणमान्य लोगों ने उनके निधन पर अंतिम संस्कार में शामिल हुए तथा शोक संवेदना व्यक्त की।
डा. सर्वेश विद्यार्थी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रभान विद्यार्थी के छोटे पुत्र थे तथा ठक्कर बापा इंटर कालेज के प्रबंधक, कालपी कालेज कालपी के उपप्रबंधक तथा हिंदी भवन कालपी के प्रमुख संचालक थे। चार पांच दिन पूर्व बुखार आने के चलते उन्हें कानपुर के लीलामणि अस्पताल जाया गया था जहां गत दिवस दोपहर को उन्होंने अंतिम सांस ली। शनिवार की सुबह उनका अंतिम संस्कार उनके बेटे रोहित विद्यार्थी ने बाईघाट में मुखाग्नि देकर किया। उनके अंतिम संस्कार के दौरान विधायक विनोद चतुर्वेदी, पूर्व विधायक डा. अरुण मेहरोत्रा, मनोज चतुर्वेदी, ओमप्रकाश शर्मा, शशिकांत सिंह चौहान, शिशु यादव, दीपक धवन, प्रधानाचार्य सुशील कुमार, आशुतोष मिश्रा, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, राजू पाठक, जय खत्री, संदीप गुप्ता, उमाशंकर पुरवार, अतुल सिंह सभासद, पप्पू सभासद, दिनेश सभासद, जगजीवन अहिरवार, रामकुमार तिवारी, बुलबुल पाठक, अमित पांडेय, सुबोध द्विवेदी, अमित तिवारी, गीता सिंह, बृजेंद्र सिंह, हरिश्चंद्र दीक्षित, सतीश द्विवेदी, ज्ञानेंद्र मिश्रा, अवधेश बाजपेई आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

*गल्ला मंडी के पास ट्रक की लोडर में टक्कर से चालक की मौत*

जालौन 25 नवंबर । कालपी रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने लोडर में टक्कर मार दी जिससे लोडर चालक की मौत हो गई।
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरसौखी निवासी देवेंद्र उर्फ रिंकू (35 वर्ष) लोडर चलाता था। शनिवार देर रात को वह नेशनल हाईवे की कालपी रोड स्थित नवीन मंडी में माल उतारने के लिए गया था। रात में जब वह मंडी से वापस अपने घर लौट रहा था तभी मंडी के पास ही तेज रफ्तार ट्रक ने लोडर में टक्कर मार दी जिससे लोडर चालक देवेंद्र की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक भाग निकला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक के शव को लोडर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हादसे की खबर उसके घरवालों को दी। देवेंद्र की मौत से उसकी पत्नी वंदना व तीन बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के भाई दीपक ने बताया कि देवेंद्र ही परिवार का इकलौता कमाने वाला था।

*शनिवार को एडीजे ने किया जिला कारागार उरई का निरीक्षण*

जालौन 25 नवंबर । एडीजे/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महेंद्र कुमार रावत ने जिला कारागार उरई का निरीक्षण किया। उन्होंने बैरकों में जाकर बंदियों से वार्ता कर उनकी समस्या जानी। साथ ही बंदियों को आवश्यकता अनुसार निशुल्क अधिवक्ता देने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाकशाला में खाना के गुणवत्ता की जांच की जो कि मानक के अनुसार सही पाई गई। इसके बाद उन्होंने महिला बैरक में महिलाओं से वार्ता की। महिलाओं के द्वारा कोई भी समस्या का न होना बताया गया। महिलाओं को सेनेटरी पैड तथा आवश्यक दैनिक उपयोग की वस्तुओं तथा महिलाओं के साथ रह रहे बच्चों को सर्दी के कपड़े व समय से पौष्टिक आहार दिए जाने के जेल अधीक्षक को निर्देश दिए। साथ ही जेल परिसर की साफसफाई देखकर प्रशंसा की। इस मौके पर जेल अधीक्षक नीरज देव, कारापाल प्रदीप कुमार, उपकारापाल अमर सिंह उपस्थित रहे।

एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर मेडिकल वैन को किया रवाना
उरई। एसजेवीएन सोलर पावर प्लांट गुढ़ा द्वारा सीएसआर में एक मेडिकल वैन दी गई जिसको ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार ने तहसील उरई के प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने बताया कि यह वैन जनपद के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर उपचार करेगी और इस वैन में चालीस प्रकार की जांचों की उपलब्धता है जिससे ग्रामवासी आसानी से जांच कराकर उपचार करा सकते हैं।

*मेडिकल कालेज में विभूति सम्मान के साथ कौमी एकता सप्ताह का समापन*

जालौन 25 नवंबर । शनिवार को राजकीय मेडिकल कालेज उरई के आडीटोरियम में विभूति सम्मान के बीच कौमी एकता सप्ताह का समापन किया गया। इस दौरान विभिन्न लोककला प्रस्तुतियों में कलाकारों ने समां बांध दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने सभी विभूतियों और विभिन्न क्षेत्रों विशिष्ट योगदान देने वालों को अपने हाथों से गौरव सम्मान से नवाजा। संचालन युद्धवीर कंथरिया ने किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष सहित सभी अतिथियों ने कार्यक्रम का श्रीगणेश दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। इसके बाद विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने तांडव नृत्य, अचरी गायन आदि की आकर्षक प्रस्तुतियों से मन मोह लिया। आनंदी बाई हर्षे विद्यालय के बच्चों की सैनिक शहादत पर जीवंत नाट्य प्रस्तुतियों ने लोगों की आंखों में आंसू ला दिए। इसके बाद बुंदेलखंड की लोक प्रस्तुतियों की बारी आई जिसमें सुनहटा से आई दीवारी नृत्य करने वाली टीम ने एेसा नट कौशल प्रस्तुत किया कि लोग आश्चर्यचकित रह गए। बृजभान सिंह की टीम ने आल्हा गायन से उपस्थित सभा को जोश से भर दिया। सेना में धर्मगुरु रहे शत्रुघ्न सिंह ने अद्भुत योग प्रदर्शन से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट दिनेश सिंह, सीओ सिटी गिरजाशंकर त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी चंद्रप्रकाश, जिला प्रोबशन अधिकारी अमरेंद्र आदि अधिकारी उपस्थित रहे। जिला एकीकरण समिति के सदस्यों में केपी सिंह, लक्ष्मणदास बाबानी, कैप्टन अखिलेश नगायच, अलीम सर, शशि सिंह, गरिमा पाठक, अशोक राठौर, डा. सीपी गुप्ता, डा. ममता स्वर्णकार आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय है। वहीं चौधरी जयकरन सिंह, जिला पंचायत सदस्य रणविजय निषाद, भूपेंद्र गुप्ता टोनी, जीतू पाल आदि भी उपस्थित रहे। जिन लोगों को विभूति सम्मान मिला उनमें श्याम लाल वर्मा न्याय विद्वान, विनोद गौतम पत्रकार, उमा देवी आपरेशन ब्लू स्टार के शहीद राजवीर सिंह की पत्नी, मुकरी साहब साहित्य, अभय द्विवेदी समाजसेवा, नायब सूबेदार रामसनेही जौहरी वयोवृद्ध पूर्व सैनिक, शारदा गर्ग साहित्य, डा. प्रशांत निरंजन सीएमएस मेडिकल कालेज, सहायक विकास अधिकारी बलवीर सिंह प्रशासन शामिल हैं। वहीं गौरव सम्मान डा. नम्रता द्विवेदी , खंड विकास अधिकारी जालौन प्रशांत कुमार, कवि दिव्यांशु गुप्ता, विकास विभाग से संदीप गुप्ता, शिल्पी, नरेंद्र पटेल, दिव्या द्विवेदी, ज्योति पाठक, राजस्व विभाग से गौरव द्विवेदी, साधना कुशवाहा होमगार्ड, जालौन सीएचसी से डा. गरिमा सिंह, आरक्षी दीपक कुमार, उपनिरीक्षक आदित्य सुंदर और पूनम को मिला।

*निरीक्षण के दौरान पचनद संगम स्नान के इंतजाम देख नाराज हुए जिलाधिकारी 24 घण्टे में व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के दिये निर्देश*

जालौन 25 नवंबर । जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कार्तिक पूर्णिमा पर पचनद संगम में होने वाले स्नान के घाट का स्थलीय निरीक्षण कर अब तक किए गए इंतजामों को नाकाफी ठहराते हुए संपूर्ण व्यवस्थाओं को चौबीस घंटे दुरुस्त करने के लिए अधीनस्थों को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक डा. ईराज राजा ने 26 नवंबर से प्रारंभ होने वाले कार्तिक पूर्णिमा के पचनद महोत्सव एवं पचनद संगम स्नान पर्व प्रारंभ होने से पूर्व कंजौसा पहुंचकर पचनद संगम के स्नान घाट का स्थलीय निरीक्षण किया। वहां नदी के पानी के उतर जाने से किनारे पर छोड़े गए बड़े बड़े प्राकृतिक खतरनाक दिखने वाले पत्थरों से श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के गिरकर चुटिहाल होने की संभावना व्यक्त करते हुए अब तक किए गए इंतजामों को अपर्याप्त ठहराया। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी माधौगढ़ एवं खंड विकास अधिकारी रामपुरा तथा स्थानीय ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि चौबीस घंटे में स्नान घाट तक जाने वाले रास्ते पर एवं स्नान घाट को रेत से डलवा कर दुरुस्त एवं समतल करवाया जाए। इस संदर्भ में लोकनिर्माण विभाग के अभियंता को भी निर्देशित किया गया कि रेत में बिछाई जाने वाली लोहे की प्लेटों को पचनद तट पर बिछवाकर रास्ता दुरुस्त किया जाए। इस मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनडी शर्मा को निर्देशित किया गया कि दौरान मेला जीवन रक्षक दवाओं से युक्त दो एंबुलेंस की तैनाती रहेगी एवं खाद्य निरीक्षक मेला में बिकने वाली मिठाइयां की गुणवत्ता पर रखने हेतु सैंपलिंग करें ताकि मिष्ठान आदि खाद्य पदार्थों के विक्रेताओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न कर सकें। एडीएम नमामि गंगे विशाल यादव को निर्देशित किया गया कि नगर पंचायत एवं नगर पालिका में उपलब्ध मोबाइल टायलेट एवं सुरक्षा ग्राही कर्मचारी की व्यवस्था की जाए। इस दौरान विद्युत निर्वाध गति से प्रवाहित रहे इसके पुख्ता इंतजाम हों। पुलिस अधीक्षक डा. ईराज राजा ने पुलिस प्वाइंट एवं बैरियर प्वाइंट की समीक्षा कर मंदिर व स्नान घाट एवं मेला आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने मेला मंदिर प्रबंधन कमेटी से मेला ग्राउंड में सीसीटीवी कैमरा लगाकर निगरानी का इंतजाम करने को कहा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी, उपजिलाधिकारी माधौगढ़ शशिभूषण सिंह, क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ शैलेंद्र कुमार बाजपेई, खंड विकास अधिकारी रामपुरा ओमप्रकाश द्विवेदी, एसओ रामपुरा भीमसेन पोनिया सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी एवं बाबा साहब मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद