सनातनी जनों द्वारा यात्रा में पुष्प वर्षा कर जगह जगह किया गया भव्य स्वागत_
मंगलवार सुबह 10 बजे कौशिल्या पैलेस कबरई से महोबा तक सनातन यात्रा का शुभारंभ हुआ इस मौके पर हजारों की संख्या में युवा,किशोर,महिलाएं,बच्चे उत्साह,उमंग में झूमते चल रहे थे इससे पहले श्रद्धालुओं को संबोधित करते महाराज ने कहा सनातन यात्रा हिंदुओं के बांटने कमजोर करने के अंतराष्ट्रीय षड्यंत्र और देश की कट्टरवादी शक्तियों के चक्रव्यूह को तोड़ने की एक कोशिश है इसको शुरू करने की प्रेरणा भी ईश्वरीय कृपा है कुछ माह पूर्व लंदन और आसपास के नगरों में अपने भ्रमण और कथा के दौरान मैंने पाया कि विदेशों में भारतीय संस्कृति और सनातन के प्रति जो श्रद्धा है,वह अविस्मरणीय है देश में वापस लौटने के बाद कोने कोने के जन जन तक सनातन के प्रचार प्रसार का मैंने संकल्प लिया है भारतीय संस्कृति और मानव मूल्यों में सारी धरा अर्थात पृथ्वी को अपना कुटुंब माना गया है हम कहते हैं अयम निजहः परोवेत्ति गणना लघुचेतिसाम उदार चरितानाम तु वसुधैव कुटुंबकम् दूसरी तरफ वो लोग हैं जो कहते हैं जो तुम्हारे धर्म के बताए रास्ते पर नहीं चलता वह तुम्हारा दुश्मन है आज का संकट यह है कि भौतिकतावाद की अंधी दौड़ में हम सब भाग रहे हैं और हमको अपने परिवार के बच्चों को भी संस्कार देने की फुरसत नहीं है भारत में रहने वाले प्रत्येक मनुष्य की रग रग में सनातन के सिद्धांत,मूल्य एवम रास्ते पर चलकर ही हम धार्मिक सहिष्णुता,आपसी सामंजस्य एवम सामाजिक एकजुटता रख पाएंगे गर्व और विचार का विषय है कि हम उस संस्कृति और इस इतिहास के साथ पैदा हुए हैं जहां राजतिलक से पहले पिता की इच्छा और आदेश को मान कर राम वनवास को चले गए और जिसको राजपाट मिला वह भरत 14 वर्ष तक राम की खड़ाऊ सिंहासन पर रख तपस्वी की तरह जिया,एक भाई लक्ष्मण भाई के साथ वनवास चल दिया राम ने जीते हुए राज्य वहीं के राजाओं को सौंप दिए दूसरी तरफ एक इतिहास है जिसमे सिंहासन के लिए अपने पिता को कैद में डाला भाई को काट डाला हमको जाति वर्ग ऊंच नीच भाषा पहनावे के आधार पर बांटने का षड्यंत्र हो रहा है महोबा क्रांति और परिवर्तन की धरा है यह वह भूमि है जिसने अत्याचार और आतंक के खिलाफ कभी सर नहीं झुकाया सनातन यात्रा का मकसद सबको एक सूत्र में बांधना और संस्कारों से गर्वानभूति कराना है महाराज श्री के द्वारा पूरे भारतवर्ष में निकाली 25/11/2023 को उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा द्वारा हुआ था, जिसमे कई राज्य मंत्रियो सांसद विधायक क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए थे कबरई से महोबा तक भी विशाल एवं भव्य सनातन यात्रा नगर भ्रमण करते हुए निकाली गई सनातन यात्रा के दौरान लगभग 500 वाहनो एवं भारी संख्या में सनातनी एकत्रित हुवे जिस तरह से जनपद महोबा में सनातन यात्रा निकाली गई हैं इसी तरह से दिनांक 29 नवंबर कों सनातन यात्रा हसारी जिला झांसी में निकाली जाएगी 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक झांसी में महाराज श्री के द्वारा सनातन की अलख लगाएंगे कथा के माध्यम से महाराज श्री सनातन की गंगा में श्रद्धालुओं को डुबकी लगवाएंगे
इसके बाद यह कारवां हर नगर कस्बे और गांव जायेगा कार्यक्रम के समापन के दौरान भव्य गंगा आरती में भाव विभोर हुवे सनातनी सनातन यात्रा का जगह-जगह पूरे कबरई और महोबा में सनातनी जनों को द्वारा पुष्प वर्षा कर यात्रा का एवं महाराज श्री का स्वागत सम्मान किया गया महाराज श्री ने नंगे पैर ही सनातन यात्रा प्रारंभ की कीरत सागर में भव्य गंगा आरती के बाद यात्रा का समापन हुआ सनातन यात्रा के व्यवस्थापक संजय तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष जय प्रकाश अनुरागी, अवधेश गुप्ता भाजपा जिलाध्यक्ष महोबा, डॉ संतोष चौरसिया नगर पालिका अध्यक्ष महोबा, सौरभ तिवारी पूर्व चेयरमैन महोबा, डॉ ज्ञानेश अवस्थी वरिष्ठ समाजसेवी महोबा, जितेंद्र सिंह एसडीएम महोबा, उमेश चंद्र सीओ, राम प्रवेश राय सीओ, वीरेंद्र प्रताप सिंह इंस्पेक्टर कबरई, यज्ञ नारायण भार्गव एसो खन्ना, प्रवीण कुमार एसो श्रीनगर, उपेंद्र प्रताप सिंह कोतवाली प्रभारी, लाखन सिंह कुल पहाड़, पं0 उत्तम शुक्ला द्वारा कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी गई।