नशा मुक्त भारत के लिए सनातन योद्धा गौरव सम्मान से ज्योति बाबा सम्मानित
सनातन युवा पीढ़ी को नशे के रोग से बचाने के लिए ज्योति बाबा जरूरी
मन को शांति प्रदान करने वाले चंद्रमा की तरह नशा मुक्त भारत हेतु ज्योति बाबा कर रहे निरंतर कार्य
भारत की हर मां के बेटे-बेटियों को नशे के रोग से बचाना ज्योति बाबा का संकल्प
कानपुर । सनातन संस्कृति को नित नई ऊंचाइयां प्रदान करने के लिए भारत के हर हिंदू परिवार को नशा मुक्त बनाना ही होगा क्योंकि यह भारत के स्वर्णिम भविष्य के साथ-साथ विश्व में शांति,करुणा और दया बनाए रखने के लिए जरूरी है उपरोक्त बात अखिल भारत हिंदू महासभा के तत्वावधान में हिंदू किन्नर सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगलामुखी मन्नत मां के नेतृत्व में आयोजित हिंदू राष्ट्र निर्माण किन्नर सम्मेलन के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा को पिछले 35 वर्षों से नशा के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने के संकल्प के तहत सनातन योद्धा गौरव सम्मान प्राप्त करने के बाद अपने मानव संदेश में कहीं,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि सनातन संपन्न हिंदू परिवारों को टारगेट करते हुए एक धर्म विशेष के लोगों के द्वारा ड्रग्स का लती बनाकर पूरे देश में एक छद्म जिहादी युद्ध चलाया जा रहा है,क्योंकि छोटे हिंदू परिवार के चलते ड्रग्स की लत के कारण न सिर्फ वो गुलामी की जिंदगी जी रहे हैं बल्कि उनके घरों की स्त्रियों को भी शांति दूत व्यभिचारी बना रहे हैं ।और गौर से देखें तो अफगानिस्तान,बांग्लादेश व पाकिस्तान हमारे देश के युवाओं को ड्रग्स का लती बनाने के लिए हर स्तर पर सधी हुई रणनीति के तहत कार्य कर रहे हैं परिणामस्वरुप पंजाब समेत देश के कई राज्यों में तो तबाही की नित नई इबारत लिखी जा रही है,ज्योति बाबा ने कहा कि जो पंजाब के संपन्न परिवार हुआ करते थे,उनके बच्चे आज ड्रग्स की लत के चलते खेती-बाड़ी समेत सब कुछ गंवाकर दूसरों के खेतों में काम करने पर मजबूर होकर सिर्फ जिंदगी को ढो रहे हैं मंगलामुखी मन्नत मां ने कहा कि हम ज्योति बाबा के नशा मुक्त भारत अभियान से इसलिए भी प्रभावित हैं कि कैसे एक युवा ने अपना पूरा जीवन लोगों को खुशहाल जीवन देने में लगा दिया और बदले में अपने लिए कुछ नहीं मांगा, वरना इतना पढ़ा लिखा होने के कारण वह अच्छी नौकरी प्राप्त कर अपना जीवन बढ़िया से गुजार सकते थे लेकिन नशा मुक्त भारत बनाने का काटो भरा संकल्प लेकर बिना सरकारी सहायता के 6000 से ज्यादा जन जागरूकता के कार्य करना किसी देवीय चमत्कार से कम नहीं है इसीलिए ज्योति बाबा को सनातन योद्धा गौरव सम्मान देकर देश का किन्नर समाज अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। किन्नर मधु काजल राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त ने कहा कि आज ज्योति बाबा देश में अपने उत्कृष्ट कर्मों से नशा मुक्त भारत के ब्रांड एंबेसडर बन चुके हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाज सेवक मुरारी लाल अग्रवाल
राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार द्विवेदी, महंत श्री कृष्ण दास जी महाराज, बाल योगी अरुण चैतन्यपुरी महाराज, मनोजानंद महाराज, अशोक नंद गिरी जी महाराज,श्री मां योग योगेश्वरी यति, अशोक सिंह दादा मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह चंदेल एवं अन्य महानुभावों विशिष्ट जनो ने ज्योति बाबा के उत्तम स्वास्थ्य के साथ सतायु होने का आशीर्वाद दिया। अंत में योग गुरू ज्योति बाबा ने पुनः सभी का दिल से आभार प्रकट करते हुए नशा मुक्त सनातन हिंदू भारत के लिए प्राण-प्रण से जुटने का संकल्प कराया।