अंतरमहाविद्यालय पुरूष/महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2023 का क्राइस्ट चर्च डिग्री कॉलेज में हुआ सफल आयोजन

कानपुर: अंतरमहाविद्यालय पुरूष/महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2023 का क्राइस्ट चर्च डिग्री कॉलेज में हुआ सफल आयोजन!
दिनाक 20/11/2023 से 21/11/23। दिन सोमवार /मंगलवार को क्राइस्ट चर्च डिग्री कॉलेज में अंतरमहाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2023का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य एवं मुख्य संरक्षक प्रो. जोजेफ डैनियल एवं मुख्य अतिथि सहायक पुलिस आयुक्त कानपुर नगर श्निशां
शर्मा जी के द्वारा किया गया* कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के प्राचार्य जी के द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया जिसमे उनके साथ उप प्राचार्या प्रो.सबीना बोदरा, प्रो.सत्य प्रकाश सिंह, प्रो.डी.सी.श्रीवास्तव, प्रो.संजय सक्सेना प्रो.निरंजन स्वरूप, प्रो.अवधेश मिश्रा, डा.हिमांशु दीक्षित, दिनेश
दीक्षित एव प्रयाग सिंह एवं अन्य शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ! कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के संरक्षक एवं प्राचार्य को मोमेंटो एवं पादप देकर स्वागत किया गया ! उक्त कार्यक्रम में सहायक पुलिस आयुक्त श्री
निशांक शर्मा जी ने हमारे दैनिक जीवन में खेल की महत्ता बताते हुए छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए संबोधित किया और बताया कि खेल में जीतना महत्त्व नहीं करता खेल में अपनी पूरी क्षमता के साथ अपनी कला का प्रदर्शन करना चाहिए ! महाविद्यालय के मुख्य संरक्षक एवं प्राचार्य प्रो.जोजेफ डैनियल ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि खेल को हमेशा खेल की भावना के साथ अनुशासित होकर के खेलना चाहिए कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य जी एवं प्रो.अरविन्द सिंह , प्रो.आर.के.जुनेजा ने विजेताओं को मेडल्स एवं ट्रॉफी देकर विजेताओ का स्वागत व उत्साहवर्धन किया किया!
पुरुष प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा अंडर 54 kg में स्वर्ण पदक बाबू सिंह कॉलेज, रजत पदक करुमेंद्र सीएसजेएम, कांस्य पदक शिवम दयानंद एकेडमी व अर्जुन, रवि नाथ सिंह डिग्री कॉलेज का रहा।
अंडर 58 kg मे स्वर्ण पदक अभिषेक सीएसजेएम, रजत पदक सागर गिरिजा देवी डिग्री कॉलेज, कांस्य पदक उज्जवल साहू वी एस एस डी कॉलेज, ने प्राप्त किया।
Under 63kg
स्वर्ण पदक उत्कर्ष सीएसजेएम, रजत पदक अनमोल एक्सिक्स कालेज , कांस्य रिशोभ राम कली डिग्री कॉलेज,
अंडर 68 kg स्वर्ण पदक प्रशांत प्राची डिग्री कॉलेज, रजत पदक रिशोभ सीएसजेएम ने प्राप्त किया।
अंडर 74 kg
स्वर्ण पदक पारस गया प्रसाद डिग्री कॉलेज को, रजत पदक मुस्थफीज रहमान गिरजादेवी कॉलेज,कांस्य पदक निवेश सिंह भदौरिया सीएसजेएम, ने प्राप्त किया।
अंडर 80 स्वर्ण पदक वीरेंद्र कुमार तिलक महाविद्यालय, रजत पदक सौरभ चंद्र रंजीत सिंह कॉलेज,
अंडर 87 स्वर्ण पदक देवेंद्र पाल, डीएवी कॉलेज, अबोव 87कि०ग्रा ० स्वर्ण पदक विक्रांत वैष्णव अग्निहोत्री, सीएसजेएम, रजत पदक इशू मेहरोत्रा एमपीसीपीएस कॉलेज, को प्राप्त हुआ
इसी क्रम में महिला वर्ग में ग्रुप पुमसे महिला प्रतिस्पर्धा में प्रथम शैल डीएवी कॉलेज, शालिनी डीजीपीजी कॉलेज, वर्षा जुहारी देवी कॉलेज
द्वितीय स्थान मानसी सीएसजेमएम , कुंजल डीएवी, अलशीफा एस एन सेन डिग्री कॉलेज,ने प्राप्त किया।
तीसरे स्थान मे
दीपाली रामा यूनिवर्सिटी, अनुष्का ज्वाला देवी, आकांक्षा बीएनडी कॉलेज को प्राप्त हुआ ।
इसी तरह से पुमसे व्यक्तिगत मे पहला स्थान वर्षा ,जुहारी देवी कॉलेज, द्वितीय स्थान शैल डीएवी, तीसरा स्थान शालिनी डीजीपीजी, चौथा अलशिफा एसएन सेन कॉलेज ने प्राप्त किया।
महाविद्यालय के मुख्य संरक्षक एवं प्राचार्य प्रो. जोजेफ डेनियल ने सभी विजेताओं को मेडल्स एवं ट्रॉफी देकर उनको बधाई दी !
उक्त कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम के आयोजक सचिव डा. आशीष कुमार दुबे जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन देकर किया!उक्त कार्यक्रम में छात्र छात्राओं में नागेन्द्र प्रताप, रितेश यादव, सिंह, अरबाज खान, वैष्णवी दीक्षित, कावेरी,आर्यन, आयुष,खुशी,कार्तिक, हसन,सैयद,तरंग , मानवी इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद