कानपुर देहात श्री मदभागवत कथा के श्रवण करने मात्र से मानव मन की चंचलता,मनोविकार ईर्ष्या,लोभ,मोह, मद काम,क्रोध से मुक्ति मिल जाती है। निर्मल मन से कथा सुनने वालों पर ईश्वर की हमेशी कृपा रहती है है।500 वर्षों के लंबे संघर्ष, इंतजार के बाद भगवान राम लला के भव्य और विराट मंदिर का स्वप्न साकार होने जा रहा है। इस खुशी के मौके पर आप लोगो को बड़े बूढे छात्र छात्राओ महिला बहिन बिटिया
को जरूर आना चाहिए साथ ही
इसी के साथ भारत, विश्व गुरु के रूप में फिर स्थापित होगा।विश्व के कई देशों में पिछले दिनों मुझे आने जाने का अवसर मिला तो मैने पाया सनातन धर्म के प्रति विदेशियों में भी आकर्षण,उत्साह, लगाव,समर्पण और सम्मान का भाव जाग हो उठा है जि श्रीसकी हमे बेहद ही खुशी प्राप्त हुई है साथ ही देश विदेश के लोग लोग सनातन धर्म को अपना रहे है जिससे
कारण सनातन धर्म मे जुड़ने वाले महिलाए पुरुष को काफी भी मिल रही है साथ ही हिन्दू धर्म मे भी एक जुटता काफी अधिक काफी ज्यादा दिखाई पड़ रही है जिसकी हमे बेहद ही खुशी है
क्योकि देश भर के लोग दिन प्रतिदिन सनातन धर्म से जुड़ कर एक जुट हो रहे है। धर्म को
।वे उसे नजदीक से जानना,समझना,और अपनाना भी चाहते हैं। आज जब सारा विश्व आतंक, घोर अत्याचार, अमानवीयता,कट्टरता,अपराध,और असंवेदनशीलता के चक्रव्यूह मे फंसता दिखाई दे रहा है, तब, *उदार चरितानामं तू वसुधैव! कुटुंबकम् नीव पर खड़ी भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म में ही सारे विश्व,को उम्मीद और विश्वास की एक किरण दिख रही है। यह कथा मात्र भगवान,और भागवत के महात्म के वर्णन के लिए नहीं है।यह कथा समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को भी केवल सरकारी विकास की सीमा में नहीं,अपितु आपसी भेद भाव प्रेम,अपनत्व, सदभाव के साथ संस्कार से ओतप्रोत कर समाज को एकजुट करने का लक्ष्य लेकर आयोजित की जा रही है। इस कथा में सम्मिलित होने के लिए बड़ी ही दूर-दूर देश प्रदेश से महिलाए पुरुष एवम धार्मिक लोग भी काफी ज्यादा
श्रद्धालु आ रहे हैं मेरे द्वारा उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में सनातनी यात्रा लगातार भी चलाई जा रही है जो लोग सनातन संस्कृति से दूर हो रहे हैं उन्हें जगाने का समय अब आ गया है कथा के मुख्य यजमान रामचंद्र गुप्ता जी ने बताया कि कथा पंडाल में महिलाओं एवं पुरुषों के बैठने की उत्तम व्यवस्था रहेगी और जिन श्रद्धालुओं को आने-जाने में आशुविधा होगी उनके लिए वाहन भी उपलब्ध कराया जाएगा ताकि किसी भक्त महिलाए पुरुष एवं बूढ़े बुजुर्गों को भी किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत ना हो साथ ही सैकड़ो श्रद्धालु कलश यात्रा में भी भाग लेंगे 15 नवंबर को 11:00 से 501 सौभाग्यवती महिलाओं द्वारा कलश यात्रा एवं सनातन भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी यह यात्रा अकबरपुर के कई प्रतिष्ठित मंदिरों में पूजन करते हुए निकलेगी जो की कानपुर देहात के अकबरपुर मे कई जगह गली कूचो में कलश यात्रा निकलकर लोगो को सनातन धर्म के लिए जागरूक करेगी ।
क्योंकि 500 वर्षों के लंबे समय के बाद भगवान श्री राम लाला के भव्य और विराट मंदिर का स्पैन जो की सरकार होने जा रहा है इस मौके पर तमाम लोग उपस्थित होंगे