ऑपरेशन विजय के प्रमुख ने देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी

[दीपावली की हार्दिक बधाई के साथ]

*श्रीमान संपादक पत्रकार महोदय*
प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
*कानपुर, उत्तर प्रदेश, भारत।*

*दिनांक-* 12 नवंबर 2023
कानपुर गरीब एवं बेसहारा की कभी भी किसी भी प्रकार की मदद करने वाली संस्था के प्रमुख ऑपरेशन विजय ने देश प्रदेश वासियों को धनतेरस दीपावली भैया दूज एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दिया
इस बार बहुत जल्द ही अयोध्या में भगवान राम विराजमान होने वाले हैं इसके लिए भी सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं
*👉दीपावली पर शिवमंगल सिंह ने कहा यह पर्व राम की तरह परिवार को बिखरने से बचाने व निखारने का है अहम संदेश*

*ऑपरेशन विजय सुप्रीमों शिवमंगल सिंह ने ऑपरेशन विजय योद्धाओं एवं देशवासियों को दी दीपावली की बधाई*

*👉परिवार संकट के समय राम के त्याग व 14 वर्ष बाद घर में ही लौट परिवार को निखारने का संदेश है दीपावली – शिवमंगल सिंह*

*👉राम के त्याग एवं अहम सूझबूझ से परिवार को बिखरने से बचाने का संदेश है दीपावली- शिवमंगल सिंह*

*👉शिवमंगल सिंह ने दीपावली पर कहा मृत्युलोक की संपत्ति भोग हेतू नहीं, बल्कि स्वयं व परिवार को निखारने का है साधन*

दीपावली के पावन पर्व पर समाज से सभी सामाजिक बुराइयों को मिटाने एवं समाज की खुशहाली के लिए एक विशेष अभियान के तहत कार्य कर रहे, “ऑपरेशन-विजय” (बुराइयों के खिलाफ जंग) सुप्रीमों शिवमंगल सिंह (आईपी) ने ऑपरेशन विजय पदाधिकारियों, योद्धाओं, शुभचिंतकों एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा, कि दीपावली का यह पावन पर्व युगो युगो पहले इस धरती पर अवतरित हुए स्वयं भगवान राम द्वारा एक मानव रूप में अपने पूरे जीवन को यापन कर, जो अपने चक्रवर्ती परिवार को बिखरने से बचाकर न सिर्फ निखारने, बल्कि अपने आप को इस धरती पर ईश्वर के रूप में स्थापित कर, दिए अहम संदेश का पर्व है यह दीपावली।
साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह त्रेता युग में चक्रवर्ती सम्राट दशरथ जी के यहां भगवान राम जी के जन्म लेने के बाद भी परिवार में गंभीर संकट आया था, और उस स्थिति में भगवान राम ने अपनी बेहतर सूझबूझ व त्याग कर न सिर्फ परिवार को बिखरने से बचाया था, बल्कि परिवार को इस तरह से निखारा, की आज ना सिर्फ इतिहास बना, बल्कि राम को भगवान के रूप में माना जाता है। जिसे वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति को भगवान राम के आदर्श जीवन से शिक्षा लेकर अपने परिवार में आने वाले संकट के समय सूझ्बूझ व त्याग कर परिवार व स्वयं को बिखरने से बचाकर, निखरने वाला कार्य करना चाहिए। जहां पर अधिकतर लोग सूझ्बूझ से काम ना लेकर व किसी भी प्रकार का छोटा सा भी त्याग ना करने से ना सिर्फ स्वयं बिखरते हैं, बल्कि पूरे परिवार को बिखेर देते हैं।
जिस पर उन्होंने समस्त देशवासियों को भगवान राम के त्याग एवं सूझबूझ पर अमल कर अपने परिवारों को बिखरने से बचाने की दिशा में कार्य करने एवं अपनों के प्रति दिलों में बैठी नफरत को भगवान राम की तरह 14 वर्ष वनवास काटने के बाद घर में ही वापसी कर, पूरे घर में खुशियां लाने के संदेश पर अमल कर, सभी हमेशा पारिवारिक एकता बनाए रखने एवं परिवारों को निखारने की दिशा में कार्य करने की सलाह व शुभकामनाये
सुझाव दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद