कानपुर।
शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर नगर द्वारा गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर पर अपमानजनक टिप्पणी कर जो अपमान किया है उसके विरोध में चेतना चौराहे कचहरी कानपुर से विशाल विरोध प्रदर्शन जुलूस निकालकर कानपुर जिला मुख्यालय कानपुर कलेक्ट्रेट पर समस्त कांग्रेस जनों के साथ कांग्रेस के झंडों और बाबा भीमराव अंबेडकर के चित्र” मैं भी अंबेडकर हूं ” “बाबा साहब का यह अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान” ” गृहमंत्री इस्तीफा दो” के नारे के साथ तख्ती लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के समय कलेक्ट्रेट पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ,प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक श्री संजीव दरियाबादी, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी श्री आलोक मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक श्री सोहेल अख्तर अंसारी आदि ने संबोधित करते हुए कहा अब समस्त कांग्रेस जन एवं हिंदुस्तान का जनमानस अपने देश के संविधान के निर्माता और देश के सभी नागरिकों को समानता, न्याय , अभिव्यक्ति की आजादी, सुरक्षित जीवन जीने के लिए व मजबूत लोकतंत्र के रूप में देश चलाने के लिए राष्ट्र ग्रंथ के रूप में संविधान देने वाले भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किसी भी रूप में अब बर्दाश्त नहीं करेगा क्योंकि यह लोग हमेशा मनुस्मृति की पूजा करते हैं और संविधान को नकारने व आजादी के बाद संविधान की प्रतियां जलाने वाले हैं। जो लोग गोडसे का महिमा मंडप करते हो वह लोग कैसे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और संविधान का सम्मान कर सकते हैं । इसलिए संसद में अपनी इस परंपरा को निभाते हुए बाबा भीमराव अंबेडकर पर अपमानजनक टिप्पणी की इसके विरोध में आप सभी कांग्रेस जन संविधान रक्षक के रूप में संघर्ष कर एक जन आंदोलन को स्वरूप प्रदान करेंगे और सभी अन्य सामाजिक संगठनों को आंदोलन में भाग लेने की अपील करेंगे और जल्दी सभी सामाजिक संगठनों की बैठक आहूत करेंगे।
शहर अध्यक्ष के साथ कांग्रेस नेताओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से दिया गया। जिसमें गृहमंत्री के इस्तीफा एवं इस्तीफा न देने पर बर्खास्तगी की मांग की तथा राहुल गांधी के साथ जो संसद में जाने से रोकने धक्का मुक्की की गई। उसके पश्चात फर्जी मुकदमा कायम किया गया उसको निरस्त करने की मांग की गई।
विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से शंकर दत्त मिश्रा, दिलीप शुक्ला, मनीष बाजपेई ,लल्लन अवस्थी, पवन गुप्ता ,विकास अवस्थी, हरीश गुप्ता ,दिलीप बाजपेई, महेश मेघानी ,संजीव मिश्रा, अवनीश सलूजा ,आसिफ इकबाल ,संजय दीक्षित डब्बू, इस्लाम सिद्दीकी ,विशाल सोनकर ,तनवीर आलम खां मंटू, सतीश सैनी, आतिफ रहमान, गुफरान अहमद चंद ,अफजाल अहमद चंद ,शकील मंसूरी, मोहम्मद अख्तर ,पिंटू कुरील, नीरज त्रिपाठी ,,मुकेश वाल्मीकि जावेद जमील उस्मानी ,हीरालाल निषाद ,विनय पांडे ,मुकेश कनौजिया ,बाबूराम सोनकर ,रवि शंकर तिवारी ,राजेश गौतम, उमा प्रसाद मिश्रा, के जी गुप्ता, शबनम आदिल ,दीपक त्रिवेदी, आरिफ पहलवान, संजय सोनकर महेंद्र भदोरिया नूर अहमद ,गणेश चौधरीप्रदर्शन में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष करिश्मा ठाकुर प्रदेश महासचिव जेपी पाल
आदि सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
शहर कांग्रेस कमेटी बाबा साहब का यह अपमान नहीं सहेगा
