स्कालर्स प्लेवेज इं .का. के “उड़ानोत्सव-चतुर्थ” वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में अभिभावक हुए मन्त्रमुग्ध

कानपुर नगर स्कालर्स प्लेवेज इण्टर कालेज, गोविन्द नगर, कानपुर के छात्र/छात्राओं द्वारा लाजपत भवन में शंखनाद की गूंज से मुख्य अतिथि मेयर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय ने दीप प्रज्जवलित कर “उड़ानोत्सव” चतुर्थ वार्षिक कार्यक्रम को प्रारम्भ करने की अनुमति देते हुए छात्र/छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से प्रारम्भ किया गया, तत्पश्चात श्रीमती प्रमिला पाण्डेय को श्रीमती शकुन्तला देवी मल्होत्रा, अध्यक्षा एवं प्रेमलता श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या द्वारा गुलदस्ता सप्रेम भेंट किया गया। श्री राम स्तुति-कार्तिकेय ग्रुप से कार्यक्रमों का प्रारम्भ हुआ इस गीत के उपरान्त विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम – जुबी जुबी, मराठी गाना, पढ़ेगे लिखेगे बनेगे नवाब, हवा-हवाई, अप्सरा आई, जलसा, बरसों मेघा, कोविड-19, कामेडी तथा रामायण एक्ट कार्यक्रम प्रस्तुत किये इसी प्रकार के अन्य कार्यक्रम डांडिया, हरे रामा हरे कृष्णा, कव्वाली, भॉगड़ा आदि भी छात्र/छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये तत्पश्चात श्रीमती प्रमिला पाण्डेय ने अपने विचार व्यक्त किये और कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया विद्यालय द्वारा श्रीमती प्रमिला पाण्डेय, नगर प्रमुख को सुशील कुमार, संचालक तथा गिरीश मल्होत्रा, सचिव द्वारा मोमेन्टो सप्रेम भेंट किया गया विद्यालय कार्यक्रम सुचारू रूप से चलता रहा, तत्पश्चात राकेश सचान, कैबिनेट मंत्री ने उड़ान चतुर्थ पत्रिका का विमोचन किया और उन्होने बताया कि समय-समय पर विद्यालय ऐसे कार्यक्रमों को कराता रहे, जिससे विद्यालय की प्रगति और छात्र-छात्राओं का विकास होता रहे विद्यालय द्वारा राकेश सचान, कैबिनेट मंत्री को सुशील कुमार, संचालक तथा प्रेमलता श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या द्वारा मोमेन्टो सप्रेम भेंट किया गया तत्पश्चात विद्यालय द्वारा नवीन पंडित, वरिष्ठ पार्षद, को सुशील कुमार, संचालक तथा
प्रेमलता श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या द्वारा मोमेन्टो सप्रेम भेंट किया गया विद्यालय परिवार ने उन
अभिभावकों का भी अभिनन्दन किया, जिन अभिभावकों ने इस विद्यालय में स्वंय शिक्षा प्राप्त की है और अपने बच्चों को इसी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करवा रहे हैं। विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले अभिभावकों के नाम अतुल शुक्ला, दीपक कुमार भारद्वाज, उमेश नागपाल, श्रीमती रीता समुद्रे, श्रीमती रिया सेठ, श्रीमती योगिता शाक्य आदि ने शिक्षा ग्रहण की “उड़ान चतुर्थ” पत्रिका में छात्र-छात्राओं,अध्यापक-अध्यापिकाओं तथा विशिष्ट लोगों के द्वारा जो संदेश व लेख लिखे गये, छात्र-छात्रायें उन सभी लेखों का पढ़ें और प्रेरणा लें कि हमें भविष्य में किस पथ में कार्य करना है अन्त में बिगुल की ध्वनि के साथ राष्ट्रगान गाते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गयी, तत्पश्चात विद्यालय द्वारा
लकी ड्रा का आयोजन किया गया पुरुस्कारों में प्रथम पुरुस्कार इलेक्ट्रिक गीजर, द्वितीय पुरूस्कार-स्मार्ट वाच, तृतीय पुरूस्कार- फोल्डिंग जूसर तथा 10 (सांत्वना पुरस्कार ) दिये गये। पुरुस्कार प्राप्त करने वाले अभिभावकों तथा छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई अध्यापक-अध्यापिकाओं में विकास साहू, हर्षजीत साहू, शारका अरशद, रंजना पाल, सोनिया मल्होत्रा, अनुराधा कालरा, अंजू पुरी, सुरेन्दर कौर, परमजीत कौर, सोनिया उप्पल,मीनू आनंद, मीनाक्षी पाण्डेय, एकांक्षी, गहना, गरिमा आदि ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया अंत में श्रीमती शकुन्तला देवी मल्होत्रा (अध्यक्षा), सुशील कुमार (संचालक), गिरीश मल्होत्रा (सचिव) सुश्री प्रेमलता श्रीवास्तव (प्रधानाचार्या) एवं सौमिल मल्होत्रा ने मुख्य अतिथियों एवं अभिभावकों को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद