कानपुर।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कानपुर के पत्र पत्रांक संख्या 4062–64/2024–25 द्वारा आदेशित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के शताब्दी वर्ष समारोह पर एस .एन सेन महाविद्यालय, कानपुर के अंग्रेजी एवं हिंदी विभाग द्वारा दिनांक २०.१२.२०२४ पर एकल पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.सुमन ने सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा बाजपेयी जी के जीवन एवं उनकी प्रमुख कविताओं पर आधारित एकल काव्य पाठ किया गया जिसमें प्रथम स्थान बी. ए. प्रथम सेमेस्टर की प्रेरणा शर्मा, द्वितीय स्थान बी. ए. पंचम सेमेस्टर की पंकजा कथायत एवं तृतीय स्थान एम.ए तृतीय सेमेस्टर की अमृता शुक्ला को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में 20 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.सुमन ने अपना वक्तव्य अटल जी की कविता की कुछ प्रमुख पंक्तियां “मैं जी भर जिया ,मैं मन से मरूं,लौटकर आऊंगा, कूच से क्यों डरूं” से किया ।उन्होंने बताया कि अटल जी के आदर्श और कृतित्व आज भी प्रेरणा का स्त्रोत हैं। उनका सार्वजनिक जीवन सदैव प्रेरणादायक रहेगा। मीडिया प्रभारी डॉ प्रीति सिंह ने बताया कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में समाजशास्त्र विभाग की प्रौ.रेखा चौबे एवं अंग्रेजी विभाग की सहायक आचार्य डॉ पूजा गुप्ता रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शुभा बाजपाई एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो.अलका टंडन ने किया। उक्त आयोजन में अंग्रेजी विभाग की सहायक आचार्य डॉ कोमल सरोज एवं हिंदी विभाग की सहायक आचार्य डॉ रेशमा ने सक्रिय भूमिका निभाई।