अन्नपूर्णा आयुर्वेद की 17वीं वर्षगाँठ के अवसर डॉ आनंद झा द्वारा निःशुल्क 101 सिलाई मशीनों का किया गया वितरण
कानपुर-हर वर्ष की तरह इस बार भी खुशियों से भरी रही अन्नपूर्णा आयुर्वेद की 17वीं वर्षगाँठ के अवसर पर स्त्री-पुरूष की व्यक्तिगत समस्याओं व निःसन्तानता का आर्युवेदिक चिकित्सा से उपचार करने वाले डॉ आनन्द झॉ साहब की पहचान केवल आर्युवेद चिकित्सा के रूप में ही नही है बल्कि वे समाजिक कार्यों में भी हमेशा सक्रीय रहते है देश-विदेश में भारतीय आर्युवेद पर काम करने के लिए सम्मानित हो चुके डा० आनन्द झॉ साहब ने अपने आयुर्वेदिक क्लीनिक अन्नपूर्णा आयुर्वेद की 17वीं वर्षगांठ में 101 सिलाई मशीन का वितरण कराकर 1 बार फिर समाजिक सेवा की सच्ची पहल की है समाजवादी पार्टी के पू्र्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव की उपस्थिति में सम्पन्न हुए शिवपाल सिंह यादव ने डॉक्टर आनंद झा की प्रशंसा करते हुए कहां कि डाक्टरी के साथ समाज सेवा करना भी अपने आप में एक चुनौती है लेकिन डॉक्टर आनंद झां के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करता हूं क्योंकि इस कार्य से हमारी सैकड़ो महिलाओं को आनंद झा द्वारा दी गई मशीनों से रोजी एवं रोजगार मिलेगा कार्यक्रम में सिलाई मशीन पाकर माता-बहने मुस्कुरा उठीं डॉ० आनन्द झॉ साहब ने कहा की सामाजिक उत्थान के क्रम में मेरा यह छोटा प्रयास है आप लोगों के आर्शीवाद से भविष्य में कुछ और बड़ा करने की इच्छा है शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हमेशा अच्छा करने की सोच रखने वाले डा० आनन्द झॉ साहब ने छोटी उम्र में बडी पहचान बनायी है मेरी शुभकामनाएं है इस मौके पर विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायका नसीम सोलंकी, पूर्व विधायक सतीश निगम, उपेन्द्र पाण्डेय, अखिलेश सेंगर, आलोक गौतम, शिवम् कुमार, बृजेश कुमार यादव, शीलेश कुमार यादव एवं हजारों की भीड़ मौजूद रही।