कानपुर- सिविल लाइंस स्थित स्टॉक एक्सचेंज में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता बहुरनपुर से आए नईम अख्तर ने की इस मौके पर कुल्लयोत मजहर पुस्तक का विमोचन भी हुआ कार्यक्रम में बड़ी तादाद में कवियों एवं शायरों ने शिरकत की मुशर्रफ अली खान इस कार्यक्रम के ऑर्गेनाइज़र रहे जिन्होंने अपने स्वर्गीय पिता की याद में इस कार्यक्रम के जरिए मजहर अली खां की पुस्तक का विमोचन कराया कवि सम्मेलन एवं मुशायरा सुनने के लिए शहर के नामचिन लोगों ने शिरकत की मुख्य अतिथि के रूप में सूफी इजहार अली, पीसीएस मनीष शुक्ला, शकील मिर्जा शामिल हुएं, इन प्रमुख कवियों एवं मुशायरों कहने वालों में जौहर कानपुरी, वासिफ फारुकी, प्रोफेसर नैय्यर जलालपुरी, प्रोफेसर अंजुम बाराबंकी, रामप्रकाश बेखुद, शागीर नूरी बाराबंकी, वेद प्रकाश शुक्ला संजर, शकील गयाबी, मलिक जावेद, उस्मान मीनाई, गुलाम मुस्तफा फराज ने अपनी कविताओं एवं मुशायरों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का हुआ आयोजन
