कानपुर-श्री ढाँढण सत्संग समिति कानपुर अपनी स्थापना के 49वें वर्ष पूर्ण होने पर गीतांजलि गेस्ट हाउस मे रविवार को बहुत ही धूमधाम से मनाने जा रही है जिसमें विशेष आकर्षण श्री टीडा गैला दादी जी की दिव्य ज्योति यात्रा है जो कि श्री अखिल भारतीय बसन्तोत्सव समिति द्वारा आगामी 23 से 26 जनवरी 2025 को 47 दिवसीय रजत जयंती बसन्तोत्सव के बृहद रूप से मनाने के क्रम में 43 दिवसीय यात्रा के पंचम ठहराव पर कानपुर रविवार को दोपहर 3 बजे पधार रही है 26 जनवरी, वर्ष 2001 मे सूरत गुजरात मे बहुत भयावह भूकंप आने पर सभी बहुमंजिला भवन हिलने लगे एवं कुछ गिर गए, ऐसे में एक बिल्डिंग में श्री दादी जी के कीर्तन की तैयारियां चल रही थीं वह बिल्कुल भी नहीं हिली एवं सांयकाल कीर्तन में अपार भक्त उपस्थित हुए इस प्रकार भक्तों ने उत्साहित होकर प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को बसन्तोत्सव मनाने का निश्चय किया आगामी 23 से 26 जनवरी 2025 को श्री ढ़ाँढ़ण धाम में रजत जयंती महोत्सव हजारों भक्तों के साथ मनाया जायेगा गीतांजलि गेस्ट हाउस मे रविवार को प्रातः 11 बजे भक्तों के महाकुंभ मे अखंड ज्योति प्रज्वलित कर रात्रि 9 बजे तक उत्सव में कोलकाता से पधारे विशिष्ट गायक नवीन जोशी, मूलचंद बजाज, मोनू मोर एवं कानपुर से राम पांडे भजनों की गंगा बहाकर श्री दादी जी को रिझायेंगे दोपहर 3 बजे श्री दादी जी का दिव्य ज्योति यात्रा रथ का पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत कर श्री गंगा आरती की तरह श्री दादी जी की आरती की जायेगी एवं मंगल पाठ, चुनड़ी उत्सव के बाद रात्रि 9 बजे महाआरती सम्पन्न होगी उपरोक्त जानकारी समिति के संयोजक राजेन्द्र भरतिया, अध्यक्ष दीनदयाल भरतिया, मंत्री रतन भरतिया, मुरारी, गौतम, संजय, प्रदीप भरतिया, तथा ज्ञानेन्द्र विश्नोई ने दी अंजू, राजेन्द्र प्रसाद भरतिया, कौशल किशोर, सुधीर, गणेश, गणेश, राम किशन भरतिया उपस्थित रहे