कानपुर।
कृष्णा इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग साइस एंड रिसर्च कानपुर के जी.एन.एम. एवं बी एससी नर्सिंग अन्तिम वर्ष के छात्र अराओं ने लखनऊ के अपोलो मेडिसिटी हॉस्पिटल द्वारा आयोजित प्लेसमेन्ट ड्राइव से प्रतिभाग किया। जिसमे हास्पिटल टीम के सदस्यों ने तीन चरणो में चयन प्रक्रिया को पूरा किया जिसमे पहला चरण तकनीकी जान से सम्बन्धित था तथा दूसरा चरण HR MANAGAR द्वारा लिया गया एवं अन्तिम चरण में अस्पताल प्रशासन के एमडी ने बच्ची का साक्षातकार लिया जिसमे संस्थान के कुल 80 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। अन्तिम चरण के बाद नतीजे घोषित किये गये। जिससे सस्था के बी.एससी नर्सिंग के 19 एवं जीएनएम के 06 छात्र छात्राओं का 2.5 लाख के पैकेज पर चयन हुआ। चयनित छात्र छात्राये अपने नतिजों से काफी उत्साहित नजर आये संस्थान के चैयरमैन भी राघवेन्द्र गर्ग वाइस चेयरमैन वैभव गर्ग एवं सचिव ऐश्वर्य गर्ग में इस उपलब्धि के लिए संस्थान के कर्मचारियो अमित वालिया निर्देशक, गिरीजा शर्मा, प्राचार्या, समस्त अध्यापक गण, TP0- अमित दुबे के प्रयासों की सराहना की। उप प्राचार्य दिनेश खिंची एवं सस्थान परिवार ने चयनित पत्र छात्राओं को बधाई दी।