अधिवक्ताओं विरोधी है निबंधन मित्र भर्ती योजना
कानपुर, अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समित के नेतृत्व में अधिवक्तागण बार एसोसिएशन गेट से चल जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां पर बोलते हुए संयोजक पं रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन ने बताया कि प्रदेश सरकार संपत्ति के निबंधन प्रपत्रों को तैयार करने के लिए ग्रेजुएट पास निबंधन मित्रों के भर्ती की योजना ला रही है जिससे प्रदेश के लाखों अधिवक्ताओ के कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। अधिवक्ता संपत्ति हस्तांतरण अधिनियम में शिक्षित होने के कारण संपत्ति की रजिस्ट्री, एग्रीमेंट, लीजडीड आदि की तैयारी के समय निबंधन के बाद उत्पन्न होने वाली विधिक समस्याओं को ध्यान में रख निबंधन प्रपत्र तैयार कराता है ताकि भविष्य में संपत्ति लेने वाला सुरक्षित रहे।निबंधन मित्रो द्वारा बिना संपत्ति हस्तांतरण अधिनियम की शिक्षा के निबंधन कराने से संपत्ति के झगड़े बढ़ेंगे और अंत में संपत्ति लेने वाले अपने को ठगा महसूस करेंगे।जिलाधिकारी के प्रतिनिधि राजेश कुमार ए डी एम वित्त ने ज्ञापन प्राप्त कर कहा कि आपका प्रतिवेदन कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री को भेज दिया जाएगा।प्रमुख रूप से राम नवल कुशवाहा कोषाध्यक्ष बार एसोसिएशन अरविंद दीक्षित ओ पी दुबे संजीव कपूर राकेश सिद्धार्थ अखिलेश कुमार जितेंद्र शुक्ला रविन्द्र भूषण रमाकांत मिश्रा आशीष गुप्ता तरुण कुशवाहा सुरेंद्र सिंह अजय गुप्ता भानू सिंह के के यादव आदि रहे।