कानपुर। के सेठ आनन्दराम जैपुरिया स्कूल प्रशासन ने शुकवार को अपने भव्य ‘स्वर्ण जयंती संस्थापक दिवस समारोह की घोषणा की है जिसका आयोजन दिनांक ३० नवम्बर और १दिसम्बर २०२४ को होगा।विद्यालय परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फेस में सेठ आनन्दराम जैपुरिया शिक्षण समिति के अध्यक्ष शिशिर जैपुरिया ने घोषणा की कि मुख्य समारोह १ दिसम्बर २०२४ को दोपहर २:२० बजे आयोजित होगा। इस स्वर्णिम अवसर पर भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनरूठ मुख्य अतिथि होंगे तथा विशेष अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश की श्रीमती राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना व उत्तर प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री राकेश सचान समारोह में शामिल होंगे। ये सम्मानित अतिथि २०२४ के आई.सी.एस.ई. व आई एस. सी.तथा सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत करेंगे।