मनीष गुप्ता
कानपुर ।
श्याम नगर सेन्टर स्थित आर्चीज एजुकेशन सेन्टर के तत्त्ववधान में पी०ए०सी० मैदान में वार्षिक खेल-कूद दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शित अनुपम प्रस्तुतियों ने वहाँ उपस्थित समस्त दर्शको को मंत्रमुग्ध करते हुए अनुशासन और टीमवर्क के उत्कृष्ट प्रदर्शनों ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों सहित सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। शुभारंभ अवसर पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में सभी हाउस के बच्चों ने अपनी नृत्य प्रस्तुतियों में विभिन्न खेलो के सांकेतिक अंशो को शामिल करके दर्शको, निर्णायक मंडल तथा मुख्य अतिथि की खूब तालियाँ बटोरीं आयोजन का मुख्य आकर्षण ताइक्वांडो आर्ट 200 मीटर एकल एवं 200 मीटर रिले रेस व प्राइमरी और प्री-प्राइमरी के बच्चों की विभिन्न रेस व सामुहिक योगासन का प्रदर्शन रहा। मुख्य अतिथि एवं उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव पाठक ने विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित करते हुए खेलों को पाठ्यक्रम का अहम हिस्सा एवं छात्रों के सम्पूर्ण शारीरिक विकास में इनके अमूल्य योगदान को समझाया एवं विद्यालय के प्रयासों की सराहना की। प्रबन्धक मयंक एवं ओश्मी बाजपेई ने प्राइमरी के बच्चों की प्रस्तुति सामंजस्य और टीमवर्क की विशेष सराहना की। आयोजन में विशेष उपस्थिति में बलविंदर सिंह, सिटी कोआर्डिनेटर सी०बी०एस०ई०, एन०एल०के० ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के प्रबन्धक अभिषेक एवं श्रीमती रूमा चतुर्वेदी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती संचीता कपूर, एक्ने पब्लिक स्कूल, पनकी के प्रबन्धक शिव दयाल मिश्रा एवं रंजना मिश्रा तथा आनन्द द्विवेदी आदि की गरिमामई उपस्थिति रही। आर्चीज एजुकेशन सेन्टर, श्याम नगर कोआर्डिनेटर श्रीमती सोनम अग्रवाल, यशी श्रीवास्तव व विद्यालय के खेलकूद विभाग से अर्पणा दूबे एवं निखिल उपस्थित रहे।