GSVM MEDICAL COLLEGE के वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन

कानपुर GSVM MEDICAL COLLEGE के वार्षिक खेल महोत्सव
Adrenaline 2024 का 26 नवंबर को प्रधानाचार्य डॉ संजय काला सर एवं खेल अध्यक्ष डॉ S.K. बर्मन सर ने किया ।
पहले दिन क्रिकेट, फुटबॉल, वालीबॉल, बास्केटबॉल , बैडमिंटन इत्यादि खेलों का आयोजन हुआ ।

27 नवंबर को विभिन्न खेलों के फाइनल का आयोजन हुआ । सबसे पहले वालीबॉल फाइनल खेला गया jo 2020 batch और 2022 batch के बीच खेला गया जिसके विजेता 2022 batch रहा जिसने 2-1 से 2020 batch को शिकस्त दी। फिर फुटबॉल फाइनल 2020 batch और 2021 batch के बीच खेला गया जिसमें 3-1 से 2021 batch ने 2020 batch को हराया।
दिन का अंत हुआ लेदर क्रिकेट के फाइनल से जो कि 2020 batch और 2019 batch खेला गया जिसमें 2019 batch ने 2020 batch को 35 रन से शिकस्त दी।

28 नवंबर की शुरुआत एथलेटिक्स से हुई । उसके बाद बास्केटबॉल का फाइनल खेला गया 2020 batch और 2021 batch के बीच जिसमें 2021 batch ने 27-24 से 2020 batch को शिकस्त दी ।
अंत में adrenaline 2k24 ka पुरस्कार वितरण समारोह हुआ जिसमें मैडम प्रधानाचार्य डॉ Chainika Kala , डॉ R.K.सिंह सर, डॉ. S.K. बर्मन सर , Dr. प्रमोद सर , Dr सुनीति पांडे mam , Dr . संजय सर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद