कानपुर।
किदवई नगर स्थित श्री भोलेश्वर मदिंर प्रांगण मे कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री राणी सती दादी जी का भव्य श्रृंगार छप्पन भोग मंगल पाठ एवं भजन संध्या और नृत्य नाटिका का आयोजन किया गया।
विशेष आकर्षण के रूप में श्री राणी सती जी के जीवन चरित्र पर सुन्दर मंगल पाठ एवं नृत्य नाटिका के साथ पुणे (महाराष्ट्र) से आई श्रीमती अर्पणा अग्रवाल द्वारा किया गया।
जिसमें उन्होंने ओढ़न ताई आजा मइया, अब तेरो इन्तजार है. एवं नृत्य नाटिका श्री दादी भक्त परिवार की महिला सदस्यों एवं परिवार के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। श्रीमती अपर्णा अग्रवाल द्वारा चुनरी उत्सव का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक रोहित तुलस्यान ने बताया कि आज मंगसिर नवमी के उपलक्ष्य पर दादी जी का मंगल पाठ, नृत्य नाटिका एवं चुनरी उत्सव मनाया गया। जिसमें मेंहदी ओ मेहदी. इतना बता दे, कौन सा काम किया है, मैया ने खुश होकर तुमको, हाथों में थाम लिया ह
कार्यक्रम में मुख्य रूप से
काशी नाथ तुलस्यान, रोहित , अविनाश खेमका, आनन्द तुलस्यान, सुधीर तुलस्यान, अनिल अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, बाल किशन , अमित , अतुल अग्रवाल, वीरेन्द्र आदि लोग उपस्थित रहे।
श्री झुझुनू वाली श्री राणी सती दादी जी मंगसिर नवमी बड़ी धूमधाम से हुई आयोजित
