संविधान दिवस के अवसर पर नवीन सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन

जिलाधिकारी द्वारा प्रस्तावना का पाठ कर दिलाई गयी शपथ
जनपद न्यायालय, समस्त कार्यालयों, तहसीलों, ब्लॉको, ग्राम पंचायतों, शिक्षण संस्थानों आदि में संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कानपुर नगर, दिनांक 26 नवम्बर, 2024 (सू0वि0)

स्वतन्त्रता के अमृत काल के अवसर पर मा0 विधायक नीलिमा कटियार, सरोज कुरील, सुरेन्द्र मैथानी, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राजेश कुमार द्वारा संविधान के अवसर पर नवीन सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर लखनऊ से प्रसारित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण के अवलोकन के पश्चात भारत माता व संविधान निर्माता डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्जन कर संविधान दिवस के अवसर पर प्रस्तावना का पाठन कर शपथ दिलाई गयी।
विधायक नीलिमा कटियार द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर अपने उद्बोधन में सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें देते हुये कहा कि आज का दिन एक विशिष्ट दिन के रूप में याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में संवैधानिक मूल्यों की स्थापना में विशिष्ट प्रयास किये जा रहे है। मा0 विधायक सरोज कुरील ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी को भी संवैधानिक मूल्यों की स्थापना का प्रयास करना चाहिये जिससे आम जनमानस के जीवन को बेहतर बनाया जा सके।
जिलाधिकारी ने संविधान दिवस के अवसर पर सभी जनपद वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दीं। उन्होंने कहा कि संविधान के उद्देशिका में निहित मूल्यों की स्थापना करना सभी अधिकारियों के प्राथमिक उद्देश्य होने चाहिये। उन्होंने सभी को प्रस्तावना में निहित मूल्यों के अनुसार आचरण का अनुपालन करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इसी प्रकार जनपद न्यायालय, समस्त कार्यालयों, तहसीलों, ब्लॉकों, ग्राम पंचायतों, शिक्षण संस्थानों आदि में संविधान दिवस के अवसर पर प्रस्तावना का वाचन कर संविधान की शपथ दिलायी गयी तथा संगोष्ठी को आयोजन किया गया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण पी0एन0 दीक्षित, जिला विकास अधिकारी गजेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायती राज अधिकार मनोज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद