दिव्यांग महागठबन्धन के आवाहन पर राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

 

मांग पुरी न होने पर 25 नवम्बर को घेरेंगे भाजपा प्रदेश मुख्यालय

कानपुर। दिव्यांग महागठबन्धन के आवाहन पर राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने आज मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के जिला अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि 11 माह से ईको गार्डेन लखनऊ में धरना अनशन कर रहे लेखपाल पद पर चयनित ओ. एच. श्रेणी के दिव्यांगों व यातायात पुलिस विभाग में कार्यरत दिव्यांग ट्राफिक वार्डेन को चौराहों पर सरकार नियुक्ति नहीं प्रदान कर रही है , दिव्यांगजन को नौकरी, रोजगार, स्वास्थ शिक्षा, सुरक्षा की सौ फीसदी गारन्टी देने, पेंशन पांच हजार रूपये मासिक सरकार देने को तैयार नहीं है| राहुल कुमार ने कहा कि सरकार मांगो को पुरा नहीं करती है तो राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी 25 नवम्बर को दिव्यांग महागठबन्धन के आवाहन पर भारी संख्या में भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदर्शन करेगी|
प्रदेश अध्यक्ष आनन्द तिवारी ने कहा कि कानपुर नगर सहित उत्तर प्रदेश के हजारों दिव्यांगजन भाजपा प्रदेश कार्यालय में अपनी ताकत का अहसास सरकार को करायेंगे|
आज ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश अध्यक्ष आनन्द तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता अल्पना कुमारी, वैभव दीक्षित, मनोज त्यागी, गुड्डी दीक्षित, पुष्पेंद्र, अर्जुन कुमार, अनिल श्रीवास्तव, गोमती वर्मा, सीमा कुशवाहा, अनुराधा गुप्ता, सोनी, सरला देवी, मनोज पाण्डेय, राम जानकी, महेश चन्द्र साहू, आशीष कुमार, सुनील राठौर आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद