आर जी प्राइड ऑफ़ यूथ अवार्ड से ज्योति बाबा सम्मानित

 

 

मीठी सुपारी,स्नेक्स और जंक फूड के कॉकटेल से तैयार हो रही कुपोषित बच्चों की फौज…ज्योति बाबा

 

मोबाइल,फास्ट फूड और एनर्जी ड्रिंक से बच्चे बन रहे साइको मरीज….ज्योति बाबा

 

कानपुर । याद रखें! कि भगवान केवल उनकी मदद कर सकता है जो खुद की मदद करते हैं जब लोग तंबाकू का सेवन करके आत्म विनाश के हर संभव प्रयास करते हैं तब भगवान उन्हें बचा नहीं सकते हैं भगवान भी ऐसे लोगों को कूड़ेदान में फेंकने के लिए मजबूर हैं बच्चों जैसे केला खाते हैं या अन्य चीज खाते समय जब जमीन पर गिरकर गंदगी से लपिट जाता है तब आप उसे उठाकर नहीं खाते हो उसी प्रकार जब आप बीमार होते हो तो आपके घर परिवार मित्र सभी दया की नजरों से देखते हैं लेकिन जब आप चैतन्य स्वस्थ होते हैं तो आप अपने साथ दूसरों की भी मदद करने के लिए तत्पर होते हैं इसीलिए एक रास्ता आपको मोबाइल जंक फूड और नशा की ओर ले जा रहा है और दूसरा रास्ता आपको स्वस्थ और खुशी की ओर ले जा रहा है अब निर्णय आपका है आप अपने माता-पिता परिवार के प्यारे बनना चाहते हैं या नशे की अंधी गलियों में खोकर माता-पिता, शिक्षक,स्कूल का नाम बदनाम करना चाहते हैं उपरोक्त बात बाल दिवस के अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आरजी एकेडमी रामादेवी में ज्योति बाबा का जॉय इन लाइफ कार्यक्रम के अंतर्गत बाल कार्यशाला विषय बच्चे मन के सच्चे पर अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डधारी योग गुरू ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि आज बच्चों को बनाने व दिशा भ्रमित करने के लिए बाजारवाद और बॉलीवुड नित्य नए आकर्षक विस्फोट कर रहा है जिससे बच्चे जब तक सच जान पाते हैं तब तक वह किसी ने किसी नशे के लती बन जाते हैं हम बच्चों को इसके लिए दोषी नहीं मान सकते हैं क्योंकि जो वातावरण हमने छात्रों को दिया जिससे उसी वातावरण में बच्चे विकसित हो रहे हैं इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी यूथ आइकॉन विजय चौरसिया ने कहा कि बच्चों की गलत खान-पान की नीतियों के कारण इम्यून सिस्टम बहुत कमजोर हो चुका है। परिणाम स्वरुप वे खेलों की ओर न जाकर नशे की तरफ जल्दी आकर्षित हो रहे हैं क्योंकि कुपोषण जितना बढ़ेगा नशा की प्रवृत्ति बच्चों में उतनी तीव्र होगी प्राकृतिक भोजन करने की भूख लगभग खत्म हो चुकी है और फास्ट फूड के प्रति जबरदस्त आकर्षण व्याप्त हो चुका है इसमें नशा ,प्रदूषण कुपोषण व फास्ट फूड की महिती भूमिका है मैं अपने 20 वर्ष के बच्चों के बीच कार्य करने के अनुभव से यह कह सकता हूं कि आज बच्चों को नशा, प्रदूषण कुपोषण से ना बचाया गया तो इससे उत्पन्न रोग,कैंसर कुरीति सिर्फ बीमार जवानी ही देगी।

इससे पूर्व पिछले 35 वर्षों से निस्वार्थ रूप से नशा मुक्ति युवा भारत अभियान चलाने वाले एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने वाले योग गुरू ज्योति बाबा को आर जी प्राइड ऑफ यूथ अवार्ड से स्कूल प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे अनिल जैन को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति जागरूकता अभियान सुदर्शन के तहत यातायात माह के अंतर्गत एडीसीपी अर्चना सिंह ने बच्चों को ट्रैफिक नियमों के बारे में खेल खेल में संक्षिप्त जानकारी दी।अंत में 1500 छात्रों को नशा मुक्ति युवा भारत बनाने का संकल्प योग गुरू ज्योति बाबा ने कराया। अन्य प्रमुख नवीन गुप्ता, अजय चौरसिया, मनजीत सिंह, वंदना, मीना मिश्रा ,ऋतु भटिया इत्यादि थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद