श्री गुरुनानक देव जी का जन्म उत्सव धूम धाम से गया मनाया

कानपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गुरुनानक देव जी का जन्म उत्सव श्री झूले लाल शिव मन्दिर व बाबा भगत दास आश्रम में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। प्रातः 11 बजे पाठ साहिब की समाप्ति व अरदास हुई तथा 12 बजे महिला मण्डल द्वारा पूर्णमासी की कथा करने के बाद सत्संग किया गया। तत्पश्चात बाबा चन्द दरबार के भाई सुरेन्द्र सिंह द्वारा कीर्तन करने के बाद अरदास की। पूज्य सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष श्याम लाल मूल चंदानी जी ने बलराम कटारिया, मनोज तलरेजा, पूरन बजाज , सुरेश धमीजा दिनेश सुरेश कटारिया के साथ मिल कर गुरु पर रुमाल चढ़ाकर मत्था टेका।दोपहर 3 बजे गुरु का लंगर प्रारंभ हुए। सभी भक्तो ने पंगत में बैठ कर लंगर चखा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से   श्याम लाल मूल चंदानी (अध्यक्ष) ,मनोज तलरेजा , सुरेश कटारिया, गणेश बजाज, बंटी सिधवानी, पूर्ण बजाज, संजय चुग, पूनम चुग,रोमा डबरानी ,रेनू ,साक्षी, नेहा, छाया, रविंदर, नीलू, पूजा ,मंजू, वर्षा, शैली ,सोनिया ओचनी शीतल गेरा, ज्योति गेरा, हेमा शर्मा, प्रियंका आहूजा,लक्ष्मणदास,राजकुमार लालवानी, चंद्रभान मोहनान, बलराम कटारिया,राजकुमार मोटवानी , नरेश फूलवानी,दिनेश कटारिया, हरी राम गंगवानी, सुरेश धमेजा, विनोद मुर्जानी, मुकेश कटारिया, गणेश बजाज, सुनील अलवानी , पुरषोत्तम लालवानी, बिहारी लाल बजाज, दलीप मेघानी, राजू बजाज, बिलिंड बजाज, अटल डबरानी, अनिल मसंद, किशन लाल वाधवानी , सोनिया ओचानी,हेमा शर्मा , शीतल गेरा, प्रियंका आहूजा, ज्योति गेरा आदि लोग उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद