ऑपरेशन विजय सुप्रीमों ने सरकार व जिम्मेदारों से पूछा देश की 3 साल में 13 लाख से ज्यादा गायब लड़कियों एवं महिलाएं कहां गई
भारत से प्रतिवर्ष करीब 4:30 लाख लड़कियां एवं महिलाएं गायब होकर कहां जा रही, सरकारें एवं जिम्मेदार क्यों सोए हुए- शिवमंगल सिंह
देश का पूरा शक्तिशाली सिस्टम लगा स्वार्थ में, देश से स्थाई गायब हो रही 3 साल में 13 लाख से ज्यादा लड़कियां व महिलाएं- शिवमंगल सिंह
शिवमंगल सिंह ने देशवासियों को जागते हुए कहा जिम्मेदारों से पूछें 3 साल में 13 लाख से ज्यादा गायब बहन-बेटियां कहां है
*👉शिवमंगल सिंह ने देशवासियों से कहा अपने परिवार व समाज को बचाने एवं लापरवाह ढांचों को बदलवाने हेतु ऑपरेशन विजय का दें साथ*
भारत सहित विश्व समाज के लिए 2011 से लगातार कई दिशाओं में एक साथ संघर्ष कर रहे, गैर राजनैतिक, “ऑपरेशन-विजय” (बुराइयों के खिलाफ जंग) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह (आई.पी.) ने भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक 140 करोड़ देशवासियों के दिल को झकझोर देने वाली मात्र 3 साल में 13 लाख 13 हजार से भी अधिक भारत की नाबालिक लड़कियों एवं महिलाओं के गायब होने की रिपोर्ट पर जिम्मेदारों एवं सरकारों द्वारा कोई ठोस व भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने हेतु कदम ना उठाए जाने पर अत्यंत चिंता जाहिर करते हुए, देशवासियों से कहा कि क्या आप लोगों को पता है कि देश में दिल को झकझोर देने वाली इस तरह की एक नहीं तमाम घटनाएं हो रही हैं, जिनके संबंध में आप लगभग प्रतिवर्ष अपना अमूल्य मत देकर जिन्हें शक्तिशाली बनाते हैं, उनसे क्या पूछा कि आप सिर्फ क्या स्वयं शक्तिशाली बनने के लिए ही हमसे वोट लेते हैं, या हमारी समस्याओं पर भी काम करते हैं ? और यदि करते होते तो 3 साल में 13 लाख 13 हजार से भी अधिक नाबालिक लड़कियों एवं महिलाएं देश से कैसे गायब हुई ? और वर्तमान समय में कहां है ?
साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जहां हमारे देश के अंदर 3 साल में 13 लाख से अधिक नाबालिक लड़कियों एवं महिलाएं स्थाई गायब होकर आखिर कहां जा रही हैं ? घटनाओं के बाद उनके ऊपर क्या बीतती होगी ? जिसकी देश की जिम्मेदार सरकारों एवं जिम्मेदार सरकारी अधिकारियों, विभागों एवं नेताओं को जरा सी भी चिंता नहीं है, और यदि जिस तरह से दिन रात ऐसी सरकारें एवं सरकारी ढांचे अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए काम करते हैं, उसी तरह से अगर देश व समाज हित में काम किया होता, तो इस तरह की दिल को दहला देने वाली रिपोर्ट गृह मंत्रालय द्वारा नहीं जारी करने की नौबत आती।
अंत में उन्होंने देशवासियों से आह्वान किया कि अपने-अपने परिवार व अपने समाज को बचाने एवं देश की वर्तमान समय में भ्रष्ट निष्क्रिय व स्वार्थी सोच पर काम कर रहीं सरकारें एवं ढांचों को बदलवाने हेतु 2011 से लगातार देश व समाज हित में कार्य कर रहे, “ऑपरेशन-विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग का साथ दें, जो संगठन सर्व समाज को भारतीय संविधान के तहत प्रत्येक अधिकार को दिलवाने के साथ-साथ चौमुखी विकास हेतु लंबे समय से कार्य कर रहा है, जिसकी देश व समाज हितार्थ कार्य योजना पर सरकारें व पुलिस प्रशासन कार्य करने में तरह-तरह की बाधाएं उत्पन्न कर रही हैं, जिसकी कार्य योजना को सफल बनाकर देश में उभरे ऐसे स्वार्थी ढांचों एवं देश के अंदर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाली समाज विरोधी शक्तियों को एक साथ बाहर का रास्ता दिखाकर भारतीय संविधान के तहत एक सर्व समाज हितार्थ ढांचा देश में तैयार किया जा सके।