कानपुर। डिवाइन पॉलीक्लिनिक द्वारा लोकमन मोहाल तेलियाना स्थित चिल्ड्रन पब्लिक इंग्लिश स्कूल समिती के तत्वाधान में विद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के लिए एक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का कैम्प का आयोजन किया गया। बातचीत दौरान स्कूल की प्रबंधका श्रीमती मंजू लता शर्मा ने बताया लगभग 200 से 250 स्कूली बच्चों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया परीक्षण के साथ छात्र-छात्राओं के पेरेंट्स को बच्चों को कोल्ड ड्रिंक फास्ट फूड जैसी चीजों से दूरी रखने की सलाह दी और यह भी बताया हम स्वास्थ्य शिविर के कैंप को लगभग कई वर्षों से स्कूल में लगवाते कर चले आ रहे हैं ।साथ ही विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए स्कूल में आयोजित किए जाते हैं। स्वास्थ्य शिविर कैंप में अध्यक्ष सुभाष शर्मा, प्रबंधक मंजू लता शर्मा प्रधानाचार्या कृष्ण सिंह, डॉ श्याम सुंदर दुबे, आशीष गुप्ता, चंद्रजीत सिंह, आदि समस्त स्वस्थ टीम एव स्कूल टीम व उनके अभिभावक मौजूद रहे।