गौशाला सोसाइटी संचालक मण्डल की बैठक सभापति की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न

कानपुर। गौशाला सोसाइटी संचालक मण्डल की बैठक गैजेस क्लब, आर्यनगर में तिलकराज शर्मा सभापति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन महामंत्री पुरुषोत्तमलाल तोषनीवाल व मंत्री श्रीकृष्ण गुप्त बब्बू ने किया। विगत बैठक की कार्यवाही पुष्टि पश्वात गोपाष्टमी कार्यक्रम जो दिनांक 09 नवम्बर 2024 दिन शनिवार के आयोजित होगी के संयोजक हेतु श्री सुबोध अग्रवाल को संयोजक तथा सहसंयोजक श्री श्यामकृष्ण कानोडिया को जिम्मेदारी दी
गई । तदुपरान्त गौशाला की जमीनों की व्यवस्था के सम्बंध में सुरेश गुप्ता ने जमीनों में हो रहे कब्जो के सम्बंध में अवगत कराया जिस पर यह निर्णय हुआ कि पुलिस आयुक्त व जिलाधिकारी कानपुर से मिलकर कब्जे हटाने का अनुरोध किया जाएगा। प्रस्तुत कोषाध्यक्ष सुबोध अग्रवाल द्वारा संस्था का वर्ष 2023-24 का अंकेक्षित आय-व्यय चिट्ठा किया गया। जो गहन चर्चा के बाद स्वीकृत किया गया। गौशाला संचालन समितियों के कार्यों की समीक्षा की गई जिस पर रमेश मिश्रा ने कहा कि पूर्व में जो निर्णय लिए गए है उनका कियान्वयन विधिवत नहीं हो रहा है। जमीनों में कब्जे न हो इसके लिए एक व्यक्ति रखने की बात हुई थी जो अभी तक पूरी नहीं हुई जमीन सुरक्षा व्यवस्था हेतु निरीक्षक नही रखा जा सका जो अति आवश्यक है। जिस पर निर्णय हुआ संस्था के खर्चे पर रखकर गौशाला की जमीनों की सुरक्षा की जाए। एक योग्य व्यक्ति सुरेश गुप्ता उपाध्यक्ष ने कहा कि समाचार पत्रों में यह प्रकाशित हुआ है कि जो बंगलादेश के अप्रवाशी 1971 के बाद भारत आए है उन्हे बंगलादेश वापस भेजने का निर्णय सुप्रीमकोर्ट ने दिया है। इस पर सुरेश गुप्ता को कहा गया कि इसका अध्ययन कर कार्यवाही सुनिश्चित कराये जिस पर श्री गुप्ता ने धर्मेन्द्र सिंह धर्मू व रमेश मिश्रा का नाम सहयोग हेतु प्रस्तावित किया। जिससे कि बंगलादेशियों के कब्जे से गौशाला की जमींन खाली कराई जाए। उ०प्र० गौसेवा आयोग के अध्यक्ष श्री श्याम बिहारी गुप्ता ने संस्था के संरक्षक डा० कमल

टावरी से चर्चा कर गौशाला भौती शाखा में दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को गौवंश के विकास हेतु

एक दृहद संगोष्ठी करने की बात कही।

विजय कपूर ने आये हुए लोगो को धन्यवाद दिया। बैठक में सुरेश गुप्ता, अवधेश बाजपेई, सुशील तुलष्यान उपाध्यक्ष, पुरुषोत्तमलाल तोषनीवाल महामंत्री, विश्वनाथ कनौडिया, श्रीकृष्ण गुप्ता “बब्बू” मंत्री, सुबोध अग्रवाल कोषाध्यक्ष, नीरज प्रकाश दीक्षित, रमेशचन्द्र मिश्रा, शेष नरायन त्रिवेदी (पप्पू), धर्मेन्द्र सिंह धर्मू एड०, श्यामकृष्ण कनौडिया, प्रदीप गुप्ता, रामगोपाल तुलष्यान, भार्थ प्रसाद शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद