पास्टर्स एसोसिएशन उ0प्र0 के द्वारा आयोजित दो दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम नवजीवन महोत्सव के अंतिम दिन

कानपुर, आज दिनांक 20 अक्टूबर 2024 दिन रविवार को पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के द्वारा आयोजित दो दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम नवजीवन महोत्सव के अंतिम दिन की आराधना सभा की शुरुआत शाम 5:30 बजे से क्राइस्ट चर्च इंटर कालेज ग्राउंड माल रोड कानपुर में हुई । मसीह समाज के इस वार्षिक कार्यक्रम नवजीवन महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए पूरे कानपुर से मसीह समाज के लोग और सभी चर्चा के लोग उपस्थित हुए।पास्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पादरी संजय आल्विन जी ने समस्त कानपुर के मसीह समाज के आए हुए लोगों का एवं अन्य समाजसेवी जनों तथा कानपुर के सभी चर्चों के
पादरीगणों का इस नवजीवन महोत्सव मे स्वागत किया।सभी आए हुए लोगों की आराधना में अगुवाई सिस्टर पर्सिस जॉन ने की। परमेश्वर
के वचन से परमेश्वर के दस पादरी जैतून ने बताया कि हम वास्तविकता मे आत्मिक
जन हैं शरीर नाश होता है लेकिन आत्मा नाश नहीं होती इसीलिए यदि हम अपने जीवन में परमेश्वर की पवित्र आत्मा के अनुसार जीवन जीते है तो अपने जीवन में तमाम संसार की तकलीफों और परेशानियों में जयवंत हो जाएंगे परमेश्वर का आत्मा जीवन में आगे बढने के लिए और परमेश्वर से प्रेम करने के लिए साथ ही अपने पडोसियों से प्रेम करने के लिए हमारी अगुवाई एवं सहायता करता है ताकि हम मिलकर एक ऐसा देश और
समाज बना सके जहां हर कोई एक दूसरे से प्रेम कर सके और एक दूसरे का ख्याल रख सके हर तरफ शांति एकता एवं भाईचारा हो यही परमेश्वर की इच्छा है। इस नवजीवन महोदत्व में शहर के प्रमुख पादरीगणों के द्वारा देश की शांति, समुद्धि, सुरक्षा एवं सभी धर्मो एवं समप्रदायों के लिये सौहार्द व खुशहाली के लिये प्रार्थनायें की गई।
पास्टर्स एसोसिएशन के महासचिव पादरी जितेंद्र सिंह जी ने आए हुए लोगों को बताया कि कानपुर का मसीह समाज पिछले कई वर्षों से पूरे देश शहर और समाज की उन्नति एवं सभी धर्मों के मध्य शांति सौहार्द्र और देश में शांति और उन्नति के लिए इस नवजीवन महोत्सव को मनाता आ रहा है नवजीवन महोत्सव के शांतिपूर्ण आयोजन एवं
मसीह समाज के पर्वों एवं आयोजनों के शांतिपूर्ण संचालन सुरक्षा एवं समापन के लिए शासन ओर शहर प्रशाशन का धन्यवाद दिया।महोत्सव में प्रमुख रूप से पादरी संजय आल्विन, पादरी जितेन्द्र सिंह, पादरी रेजी मोन जॉन, पादरी नथैनियल दास, पादरी विल्सन विक्टर, पादरी संतोष शिवपुरी, बिशप पी. वर्गिस, पादरी राजू आल्विन पादरी, विजय गुप्ता, पादरी संजय राज सिंह, पादरी अनिल गिलबर्ट, पादरी ए०बी० सिंह, पादरी जगराम सिंह, पादरी विजय मोहन, पादरी हनन्नीया पानी, पादरी रवीन्द्र सिंह, पदरी डी०के० सागर, पादरी रवि कुमार, पादरी पारस नाथ, पादरी किशन लाल, पादरी सैमुअल कुमार, पादरी इन्द्र कुमार दास, पादरी अजय कुमार, पादरी राकेश मैसी, पादरी आनन्द मसीह, पादरी, पादरी हैरी सिंह एवं मसीह समाज के कई प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद