तहफ्फुज़े औक़ाफ कान्फ्रेंस 25 अक्तूबर को मदरसा जामे उल उलूम पटकापुर में, तैयारियां तेज़

कानपुर ,शहर की प्रसिद्ध दीनी दर्सगाह मदरसा जामे उल उलूम जामा मस्जिद पटकापुर के जे़रे एहतमाम ‘‘तहफ्फुज़े औक़ाफ कान्फ्रेंस’ आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना ख़ालिद सैफुल्लाह रहमानी की अध्यक्षता में मदरसा जामे उल उलूम जामा मस्जिद पटकापुर में दिनांक 25 अक्तूबर 2024 जुमा को बाद शाम 06ः00 से 09ः00 बजे तक आयोजित हो रही है। कान्फ्रेंस के आयोजक मदरसा जामे उल उलूम के मोहतमिम मोहीउद्दीन खुसरू ताज ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कान्फ्रेंस में आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के महासचिव मौलाना फज़लुर्रहीम मुजद्द्दि, जामिया अरबिया हथौरा बांदा के नाज़िम मौलाना सैयद हबीब अहमद बांदवी, दारूल उलूम नदवतुल उलेमा लखनऊ के नाज़िरे आम मौलाना सैयद जाफर मसूद नदवी और आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के कार्यकारिणी सदस्य मौलाना ख़ालिद रशीद फिरंगी महली अतिथि के रूप में तशरीफ ला रहे हैं।उन्होंने बताया कि कान्फ्रेंस की तैयारियां तेज़ कर दी गईं हैं, शहर व आस-पास से बड़ी संख्या में लोगों के शिर्कत की सूचना है। मदरसा के मोहतमिम मोहीउद्दीन खुसरू ताज ने शहर के अवाम से इस महत्वपूर्ण कान्फ्रेंस में शिर्कत की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद