कानपुर, रतन प्लेनेट ओनर्स वेलफेयर सोसाइटी नर्म के तत्वाधान में विजयदशमी के पावन पर्व पर रतन
प्लेनेट अपार्टमेंट नरामऊ में अति भव्य हम लोग छवियां स्वरूप में मनाया गया विशाल रावण के पुतले को अवस्थित किया गया भगवान श्री राम एवं लक्ष्मण की साक्षात मूर्तियों का पूजन अर्चना वंदन किया गया बाल कलाकारों कुमारी श्रेया और कुमारी श्रुतिका श्री राम लक्ष्मण की अति मनमोहक छवियों का समिति अध्यक्ष पांडे एवं सचिव सिंह चौहान ने पूजन किया समिति के कोषाध्यक्ष जगदंबा प्रसाद ओझा द्वारा संस्कृत पर एक प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया बच्चों ने अति उत्साह से भागीदारता राखी समिति के विभिन्न पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम को अति भव्य बनाया गया समिति के अन्य गणमान्य व्यक्तियों रजनीश श्याम कृष्ण कनोडिया पीवी दुबे के एस मिश्रा के के स्वर्णकार आशुतोष अवस्थी प्रमोद गुप्ता देव सिंह अजय गौतम इत्यादि लोग रहे ।