महान सूफ़ी संत अब्दुल कादिर जिलानी यानी बड़े पीर साहब की याद में किदवई नगर विधानसभा के उस्मानपुर, सफ़ेद कालोनी, लाल व हरी कालोनी से दर्जनों उठाये गए जुलूसों का समाजवादी पार्टी के नेता किदवई नगर विधानसभा के प्रभारी सुधांशु मिश्रा ने फूल मलाओ से स्वागत इस्तक़बाल किया
वाह क्या मरतबा है गौस है बाला तेरा जैसे नगमो की आवाज पुरे जुलुस में गूंज रही थी
स्वागत में प्रमुख रूप से मेराज गुड्डू, आसिफ, प्रशांत बाजपेई, सूफ़ी सुल्तान, रियाज़ अहमद, आदि लोग उपस्थित रहें!