विजयदशमी पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत को करता है प्रदर्शित : मुरारी लाल अग्रवाल
कानपुर-दशहरा, जिसे विजयदशमी के नाम से भी जाना जाता है, भारत का एक प्रमुख त्योहार है। यह त्योहार अच्छाई की बुराई पर जीत का प्रतीक है और हर साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है इसी क्रम में शनिवार को शहर के जाने-माने उद्योगपति वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारी लाल अग्रवाल द्वारा भी दशहरे का पर्व धूम-धाम से मनाया गया दशहरे के मौके पर लाजपत नगर, नारायण पुरवा के युवा समाजिक संगठन की ओर से 41वें दशहरा मेले में दस दिवसीय रामलीला आयोजित हुई जहां पर आयोजकों द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारी लाल अग्रवाल को मुख्य अतिथि के तौर पर अभिमंत्रित किया गया था मुरारी लाल अग्रवाल के आयोजन स्थल पर पहुंचते ही आयोजकों द्वारा फूल-माला एवं अंगवस्त्र पहनाकर भव्य स्वागत किया गया कार्यक्रम आयोजकों द्वारा लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया जिसका ड्रा मुरारी लाल अग्रवाल के कर-कमलों द्वारा कराया गया जिसमें तरह-तरह के उपहार अनेक लोगों को प्राप्त हुए, रामलीला में मुख्य आकर्षण का केंद्र हनुमान की मनमोहक झांकियां का मंचन रहा इसके पश्चात मुरारी लाल अग्रवाल द्वारा रावण पुतला दहन पूरे विधि-विधान से किया गया संस्था द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल को माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल द्वारा कहा गया कि यह मेरे लिए सम्मान की बात है की समिति के लोगों द्वारा मुझे रावण दहन का मौका मिला इस सम्मान के लिए मैं सदैव आभारी रहूंगा
इसी क्रम में शास्त्री नगर छोटा सेंटर पार्क में श्री रामलीला समिति के द्वारा 70वी रामलीला का आयोजन बहुत ही भव्यता के साथ किया गया रामलीला का उद्घाटन संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया समिति के अध्यक्ष सर्वेश शुक्ला (बम-बम) ने कहा कि इतना बड़ा कार्यक्रम का आयोजन होना एकजुटता का प्रतीक है हम सभी लोगों को मिल-जुलकर त्यौहार मनाना चाहिए रामलीला में राम जन्म, ताड़का वध, अहिल्या उद्धार, जनक विलाप श्री राम विवाह, राम कलेवा, सीता हरण, रावण जटायु युद्ध, हनुमान मिलन जैसे कई मनमोहक प्रस्तुतियां कलाकारों का द्वारा प्रस्तुत की गई कार्यक्रम में शहर के गणमान्य व्यक्तियों में वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल ने भी शिरकत की आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि का भव्य रूप से सम्मान किया गया तथा यहां पर सेठ मुरारी लाल अग्रवाल के आगमन पर संस्था द्वारा भव्य स्वागत किया गया इसके पश्चात मुरारी लाल अग्रवाल ने राम दरबार की आरती उतार कर समाज कल्याण की कामना कर आशीर्वाद लिया, रामलीला का भव्य आयोजन में मंचन करने वाले कलाकारों को मुरारी लाल अग्रवाल द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप नगद राशि भी प्रदान की गई इसके पश्चात मुरारी लाल अग्रवाल द्वारा रावण दहन किया गया रावण दहन करते ही तालिया की गड़गड़ाहट से पूरा शास्त्री नगर छोटा सेंटर पार्क मंत्रमुग्ध हो गया अंत में सेठ मुरारी लाल अग्रवाल द्वारा इस भव्य आयोजन के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की गई।