किसानों के मसीहा समाजवाद के महान योद्धा धरतीपुत्र श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की द्वितीय पुण्यतिथि पर युवा सेमिनार

मुलायम सिंह यादव की आर्थिक नीतियों पर चलकर बेरोजगारी की समस्या पर विजय पाई जा सकती है

श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने में आखिरी देरी क्यों:हाजी फजल महमूद

कानपुर गुरुवार समाजवाद के महान योद्धा किसानों के मसीहा युवाओं के प्रेरणा स्रोत धरतीपुत्र श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की द्वितीय पुण्यतिथि पर सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में दिन में 4:00 बजे नगर सपा कार्य समिति पीड़ीए युवा टीम गोविंद नगर सीसामऊ आर्य नगर किदवई नगर कैंट विधानसभा अध्यक्षों 88 वार्ड अध्यक्षो जोनल सेक्टर प्रभारियों फ्रंटल संगठनो का युवा सेमिनार सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में आरंभ हुआ जिसका संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने किया।सर्वप्रथम नेताजी की फोटो पर माल्या अर्पण कर भावभीनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए!सेमिनार को संबोधित करते हुए सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव ने 16 वर्ष की आयु मे डॉक्टर लोहिया के आवाहन पर किसानों पर सिंचाई दर लागू होने के विरोध में जेल गए तथा सदैव डॉक्टर लोहिया के सिद्धांतों पर चलकर पूरे देश में युवा संघर्ष टीम गठित करके किसानों युवाओं के हकों के लिए संघर्ष किया!महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि चौधरी चरण सिंह ने अपना राजनीतिक दायित्व सन 1983 में इटावा की जनसभा में श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के लिए घोषणा की थी चौधरी चरण सिंह नेता श्रद्धेय मुलायम सिंह को बहुत स्नेह करते थे और शोषित पीड़ित पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यकों के हकों के लिए अहिंसा वादी संघर्ष की प्रेरणा देते रहे!सेमिनार में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद प्रदेश सचिव के के शुक्ला विधायक अमिताभ बाजपेई हाजी मोहम्मद हसन रूमी महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू पूर्व विधायक रामकुमार एडवोकेट मजदूर सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम गोपाल पुरी पूर्व नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा महानगर के आनंद शुक्ला परमवीर सिंह गंभीर महिला सभा प्रदेश सचिव दीप शिखा सिंह यादव सत्यनारायण गहरवार हाजी एहसान खान नंदलाल जायसवाल रजत मिश्रा सवाब अबरार अर्पित त्रिवेदी दीपक खोटे सुलेखा यादव के के मिश्रा डॉक्टर कमलेश यादव नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर अरमान खान नवीन जय नीरज पूर्व महिला अध्यक्ष मनोरमा त्रिवेदी कुतुबुद्दीन मंसूरी पार्षद फखर इकबाल पार्षद लियाकत अली राजीव शर्मा सुभाष द्विवेदी मुमताज मंसूरी कुलदीप यादव शरद पांडे जावेद जमील बबलू यादव अमित चौरसिया शादाब आलम मोहम्मद अमीन बाबा अमित चौरसिया प्रमोद यादव इमरान हाशमी मारूफ खान अमरजीत यादव प्रीतम सिंह राजू पहलवान अजय श्रीवास्तव चंदन बादशाह करुणेश श्रीवास्तव महेश यादव मोहम्मद नसीम सुभाष द्विवेदी जफरुल हसन राहुल यादव अनवर बैग एहसास बॉबी दीपशिखा यादव हेमंत गुप्ता हाजी यूनुस बदरे महिमा शर्मा रामू वर्मा मनोज चौरसिया इशरत ईराकी रिंकू सिंह राजेश कठेरिया इम्तियाज मदनी योगेंद्र यादव चंदी गुप्ता रिजवान संदीप महताब अली फरहान रसूल आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद