कानपुर, आदर्श लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी की अध्यक्षता में एक बैठक सिविल लाइन्स, कचेहरी कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में 02 मार्च 2013 को सी०ओ० जियाउल हक की हत्या प्रतापगढ़ में दिन दहाड़े हुई थी जिसमें मौके पर सिर्फ जियाउल हक की हत्या हुई परन्तु किसी पुलिसकर्मी को चोट तक नहीं आई। सी०बी०आई० अदालत में इस हत्या में शामिल 10 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। जबकि इस जघन्य हत्या के लिए दोषियों को कम से कम फांसी दिये जाने की मांग की है। बैठक में अदालत से मांग की जाती है कि उपरोक्त लोगों को कम से कम फांसी की सजा दी जाये। कोर्ट ने जिन लोगों को दोषी माना है उसमें फूलचन्द्र यादव, पवन यादव, मंजीत यादव, घनश्याम, सरोज, राम लखन गौतम, छोटे लाल यादव, राम आसरे, मुन्ना पटेल, शिव राम पासी, जंग बहादुर पटेल को इस हत्या का दोषी करार दिया है। उपरोक्त लोगों ने एक सुनियोजित साजिश के तहत उ०प्र० के पी०पी०एस० अधिकारी जियाउल हक की हत्या की थी। बैठक में उनकी पत्नी प्रवीन आजाद ने जो संघर्ष करके इस लड़ाई को जीता है उसके लिए उनको बधाई के पात्र हैं और उम्मीद की जाती है कि उ०प्र० की सरकार उपरोक्त हत्यारों के घरों पर क्या बुलडोजर चलायेगी ।बैठक में प्रमुख रूप से आदर्श लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष श्री शाकिर अली उस्मानी, प्रदीप यादव, ओम प्रकाश लोधी, सोने लाल गौतम, मो० इरफान अध्यक्ष मुस्लिम लीग, एस०के० साहू एडवोकेट, संजय पटेल, एड० वेद ऊत्तम, अनिल यादव, श्याम सोनकर, रियाजुर्रहमान एड०. रंजन राजपूत, याकूब सिद्दीकी, एडवोकेट, वकार अहमद आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।