कानपुर।
समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में सपा ग्रामीण अध्यक्ष मुनींद्र शुक्ल के नेतृत्व में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की पूर्ण तिथि के अवसर पर चित्र पर माला अर्पण कर सच्ची श्रद्धा सुमन अर्पित की गई साथ ही साथ लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती की पूर्ण संख्या पर चित्र पर पुष्प भेंट कर मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन सपा ग्रामीण महासचिव जितेंद्र कटिहार ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मुनींद्र शुक्ला ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश धरतीपुत्र मुलायम सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा जयप्रकाश ने 1975 में बिहार की धरती में छात्रों का आंदोलन चलाकर केंद्र की सत्ता को पलटने का काम किया स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने अपने छात्र जीवन से संघर्ष करते हुए प्रदेश ही नहीं पूरे देश में नाम को पैदा किया नेताजी के स्वर्गवास होने के बाद अखबारों की सुर्खियां बनी जिसका नाम मुलायम है उसका जलवा कायम है। पुण्यतिथि के अवसर पर सपा ग्रामीण अध्यक्ष मुनींद्र शुक्ला,महासचिव जितेंद्र कटिहार, पूर्व सांसद राजा रामपाल सोमवती संखवार, पूर्व विधायक सतीश निगम उपाध्यक्ष मदन सिंह भदोरिया,योगेंद्र कुशवाहा,योगेश वर्मा, कार्यालय प्रभारी वरिष्ठ नेता हरि कुशवाहा, अर्चना रावल, मोहम्मद असलम, कर्मवीर यादव, सुरेश गुप्ता, सुजीत सिंह, राजीव अवस्थी, आदि लोग रहे!
स्वः मुलायम सिंह यादव की पूर्ण तिथि मनाई गई
