कानपुर डिफेंस फिजिकल एकेडमी के द्वारा 137 वी सीईटीएफ 39 जीआर गंगा टास्क फोर्स की 75 वी प्लेटिनम जुबली नौबस्ता में धूमधाम से मनाई गई कार्यक्रम का शुभारंभ सूबेदार समरजीत सिंह भाजपा जिला कोषाध्यक्ष शिवम मिश्रा तथा संरक्षक कृष्ण गोपाल मिश्रा डायरेक्टर सौरभ शुक्ला ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सभी वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार प्रकट किए। सैकड़ो छात्र छात्राओं ने सामूहिक रूप से व्रक्षारोपण किया। सौरभ शुक्ला ने आए हुए अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर किया। सूबेदार समरजीत सिंह ने कहा की अगर किसी को भी वृक्ष की आवश्यकता हो तो उनके कैट स्थित कार्यालय से निशुल्क प्राप्त कर सकता है। सौरभ शुक्ला ने बताया कि कानपुर डिफेन्स फिजिकल एकेडमी निरंतर छात्र छात्राओं के बेहतर भविष्य के निर्माण में कार्य कर रही हैं। हजारों छात्रों ने सेना सहित अन्य क्षेत्रों में एकेडमी से ट्रेनिंग प्राप्त कर भर्ती पास की है। सैकड़ो छात्र छात्राओं ने सामूहिक रूप से वृक्ष धरा के भूषण है करते दूर प्रदूषण है के नारे लगाकर सभी को जागरूक किया। इस दौरान मुख्य रूप से नीरज भदौरिया सीएचएम धीरेन्द्र कुमार हवलदार भूप सिंह अरविंद राना हरी गोविंद कोच आदित्य सर विपिन यादव बॉक्सर सर सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।