शिक्षक संघ कि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न किया

कानपुर

आचार्य नरेन्द्र देव महाविद्यालय, हर्ष नगर, कानपुर के प्रागंण में शिक्षक संघ कि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम के गुख्य अतिथि प्रो० विवेक द्विवेदी महासचिव (AI FUCTO) कानपुर एवम विशिष्ट अतिथि प्रो० बी०डी० पाण्डेय जी अध्यक्ष KUTA, उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रो० विवेक दिवेदी एवं प्राचार्य प्रो० ऋतम्भरा के द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। तदोपरान्त माँ दुर्गा के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये उनका स्वागत पौधे एवं उतरी द्वारा शिक्षक संघ परिवार द्वारा किया गया। स्वागत गीत संगीत विभाग की शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। चुनाव रिपोर्ट की प्रस्तुत्ती श्रीमती गीता वर्मा द्वारा की गयी। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का परिचय प्रो० संगीता अवस्थी एवं स्वागत पूर्व पदाधिकारियों द्वारा किया गया। उस अवसर पर प्राचाय प्रो० ऋतम्भरा जी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को बधाई देते हुये अपने शिक्षक संघ एकता एवम् अखण्डता का वर्णन करते हुये कहा कि हमारा महाविद्यालय परिवार हमेशा ही शिक्षकों के हित में कार्य करता रहा है और करता ही रहेगा।इस अवसर पर पूर्व सचिव डॉ० भारती पाण्डेय द्वारा विगत वर्षों में शिक्षक संघ द्वारा किये गये कार्यों का परिचय देते हुये रिपोर्ट की प्रस्तुती की। तद्रुपरान्त प्रो० विवेक द्विवेदी द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर शिक्षको के हित में कार्य करने के लिये उत्साहित किया । अगर यह शिक्षक संघ परिवार ही आवाज न बने तो हम कुछ नहीं कर सकते है। इसके बाद में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा चुनाव अधिकारियों का सम्मान किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार है अध्यक्ष प्रो० ले० अंजिता सिंह, उपाध्यक्ष प्रो० अर्चना सक्सेना, उपाध्यक्ष डॉ० अर्चना कुमारी आनन्द, सचिव प्रो० राज किशोरी सिंह, संयुक्त सचिव डॉ० पुष्पा चौधरी, संयुक्त सचिव डॉ० सीमा पाण्डेय, कोषाध्यक्ष प्रो० जबा कुसुम सिंह, प्रतिनिधि मानविकी संकाय डॉ० सुप्रिया पाण्डेय, प्रतिनिधि भाषा संकाय स्मृति चौहान, प्रतिनिधि विज्ञान संकाय डॉ० निशा सिवाल, प्रतिनिधि प्रशिक्षण संकाय डॉ० मालती वर्मा ।कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद ज्ञापन सचिव प्रो० राजकिशोरी सिंह द्वारा किया गया। मंच संचालन प्रो० रांध्या शर्मा द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद