श्री कैन्ट रामलीला कमेटी द्वारा क्षेत्र की नन्ही कन्याओं द्वारा नवदुर्गा रूप में प्रभु श्री राम स्तुति

कानपुर।
रेल बाजार कैंट स्थित श्री छावनी रामलीला कमेटी ( पंजी ) के तत्वाधान में 66 वें वर्ष के दशहरा उत्सव के सातवें दिवस की लीला का शुभारंभ ऐतिहासिक पहल के साथ क्षेत्र की बालिकाओं द्वारा नवदुर्गा स्वरूप में श्री राम स्तुति एवं वंदना प्रस्तुत की गई ।
पूरा प्रांगण प्रभु जयज्यकार से गुंजायमान हो गया । वहाँ उपस्थित समस्त श्रद्धालुजन ने इस पहल की श्रद्धाभाव से सराहना की । स्तुति का मार्गदर्शन श्रीमती भावना गुप्ता एवं श्रीमती पूजा तिवारी द्वारा किया गया
तदोपरांत राम भरत मिलाप, जयंत लीला , अनुसुइया उपदेश , पंचवटी विश्राम,का मंचन किया गया ।
राम भरत मिलाप लीला देख के से पूरा माहौल भावुकता एवं भ्रात् प्रेम में डूब गया । हर आँख में अश्रुधारा थी । अनुसुइया उपदेश को समस्त दर्शकों ने मंत्रमुग्ध होकर सुना । लीला समाप्ति तक श्रद्धालु महिला पुरुष भक्तिरस में बैठे रहे जयंत् लीला से श्रद्धालु जन ने बोध लिया कि माता सीता को चोटिल करने के बाद जयंत को ना महादेव ने शरण में लिया ना ब्रह्मा जी ने कोई सहायता की । अंत में नारद मुनि द्वारा पुनः प्रभु श्री राम की शरण में जा कर अभयदान माँगने का मार्ग दिखाया जिसके बाद जयंत के प्राणों की रक्षा हुई । रामलीला मैदान में अपार जन समूह उपस्थित था और सभी ने हर लीला की मुक्तकंठ से प्रशंसा की । इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार , अजय गुप्ता राजू , अजय प्रकाश तिवारी , बिपिन कुमार तिवारी , मुकुल साहू , कृष्ण मोहन शुक्ला ,रचित यादव , हिमांशु श्रीवास्तव , राम शंकर वर्मा , सुरेंद्र सविता ,गोविंद गुप्ता , जयकुमार प्रजापति ,नरेश कठेरिया , हर्ष यादव , मो कसीम , वैभव चौहान ,सुमित कठेरिया , रजत गुप्ता ,शिवम सविता ,शिवम यादव ,रवि शंकर , प्रदीप कमलापुरी , नीतीश पाठक , ख़ालिद रशीद , अनुपम शुक्ला आदि कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद