कानपुर, 2 अक्टूबर 2024
आईएमए चैरिटेबल ब्लड सेंटर और रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में भार्गव ट्रस्ट में गांधी जयंती के अवसर पर एक सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 300 से अधिक लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया, जिनमें से 153 लोगों ने आईएमए चैरिटेबल ब्लड सेंटर को रक्तदान दिया।
इस अवसर पर डॉक्टर नंदिनी रस्तोगी, डॉक्टर बृजेंद्र शुक्ला, डॉक्टर के एस गुप्ता, डॉक्टर एमसी वर्मा सहित कई अन्य डॉक्टर उपस्थित रहे।
इसके अलावा, 1 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर आईएमए चैरिटेबल ब्लड सेंटर और कैंटोनमेंट जनरल हॉस्पिटल, कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन कमांडिंग ऑफिसर ने किया और इसमें कुल 38 लोगों ने रक्तदान किया, जिनमें सैनिक और इन सी सी की लड़कियों ने भी रक्तदान किया।