खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का महापौर द्वारा किया गया शुभारंभ

कानपुर-स्वराज्य आश्रम सर्वोदय नगर कानपुर के प्रांगण में आयोजित खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रमिला पाण्डेय महापौर कानपुर नगर द्वारा सम्पन्न हुआ सभा के समक्ष आश्रम के मंत्री प्रेम सिंह ने अपनी संस्था का संक्षिप्त परिचय एवं कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत की रिपोर्ट में जानकारी दी कि संस्था के कार्य की प्रगति को देखते हुए भारत सरकार द्वारा वर्ष-2012 के लिए स्वराज्य आश्रम कानपुर को 3 अप्रैल – 2013 को राष्ट्रपति पुरस्कार प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया था तथा उत्तर प्रदेश सरकार ने 12 जून-2013 को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रथम पुरस्कार प्रदान किया था वर्ष 2017 में संस्था को सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा देश का स्वच्छता-पुरस्कार प्रदान किया गया था भारतीय मानक ब्यूरो से संस्था को ISO-9001.2008 प्रमाण-पत्र प्राप्त है इसकी जानकारी उपस्थित सभी लोगों को दी तथा यह भी बताया कि स्वराज्य आश्रम अपनी स्थापना के 103 वर्ष पूरा कर चुका है साथ ही अनेक विद्वान वक्ताओं ने खादी व पूज्य महात्मा गांधी के संबंध में अपने-अपने विचार व्यक्त किये और खादी और ग्रामोद्योगी कार्यक्रम को आज की आवश्यकता बताई इस अवसर पर नगर के खादी प्रेमी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे स्वराज्य आश्रम द्वारा आयोजित इस खादी और ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में अपना नया उत्पाद खादी डेनिम शर्ट प्रस्तुत किया है साथ ही देश के विभिन्न प्रान्तों के कुशल कारीगरों द्वारा बनाये गये हस्त निर्मित खादी वस्त्र व इससे बने विभिन्न प्रकार के रेडीमेड वस्त्र जैसे-पोली खादी एवं ऊनी खादी एवं काश्मीर की ऊनी खादी, बंगाल की मसलिन खादी एवं बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आसाम, नागालैंड कर्नाटक, आन्ध्र प्रदेश तमिलनाडु की रेशमी खादी एवं रेशमी साड़ियां पंजाब, हरियाणा की ऊनी खादी एवं कम्बल तथा विभिन्न प्रकार के सूती खादी, रेशमी खादी एवं पोली खादी के रेडीमेड डिजाइनर परिधान व डिजाइनर शर्ट तथा स्वास्थ्य वर्धक हर्बल औषधियों और सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री चन्दन सामान, ब्रास मैटल, व्हाइट मैटल मूर्तियां तथा अन्य गृह उपयोगी वस्तुओं का विशाल संग्रह उपलब्ध है खादी के विभिन्न वस्त्रों पर केन्द्र सरकार एव राज्य सरकार की ओर से भारी छूट दी जा रही है यह प्रदर्शनी जन-सामान्य के लिए प्रति दिन दोपहर 10.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक खुलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद